ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। केनिंग्टन ओवल के मैदान में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 10 विकेटों से करारी हार थमाने का अद्भुत कारनामा कर दिखाया है।
इंग्लैंड इस मैच में भारत के खिलाफ उनके न्यूनतम स्कोर 110 पर सिमट गई थी। लिहाजा 111 रनों के लक्ष्य को रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने आसानी से 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया है।
Rohit Sharma ने वनडे क्रिकेट में लगाया 250वां सिक्स
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बतौर बल्लेबाज भी इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया ये मैच बेहद खास बन गया है। अपने आक्रमक रवैया के लिए पहचाने जाने वाले हिट मैन ने पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त की है और कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने अपने वनडे करियर का 44वां अर्धशतक बनाते हुए 75 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की।
साथ ही उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए, ऐसा करने के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में 250 सिक्स लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे फिलहाल इस मामले में सनथ जयसुरिया(270), क्रिस गेल(331) और शाहिद अफरीदी(351) है। इसके अलावा रोहित इस माइलस्टोन पर पहुँचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज है।
वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
250 – रोहित शर्मा
222 – एमएस धोनी
195 – सचिन तेंदुलकर
189 – सौरव गांगुली
153 – युवराज सिंह
टीम इंडिया ने 10 विकेटों से इंग्लैंड को रौंदा
इसके साथ ही बात की जाए इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच की तो, रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जहां भारत के तेज गेंदबाजी अटैक ने इंग्लिश बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने क्रमश: 6 और 3 विकेट लिए।
प्रसिद्ध कृष्णा ने भी एक विकेट लेकर अपना योगदान दिया। जिसके इंग्लैंड सिर्फ 110 रन बना पाई। इस लक्ष्य के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ही काफी थी। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: 76 और 31 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।