IPL 2022: रोहित शर्मा 25 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास, इस मामले में कर लेंगे विराट कोहली की बराबरी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
rohit sharma

IPL 2022: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है. आईपीएल 2022 का 23वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार को पुणे में खेला जाएगा. रोहित शर्मा इस सीजन में अपने बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए है. उन्होंने अब तक अपनी 4 पारियों में सिर्फ 80 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन रहा है. अगर रोहित शर्मा पंजाब के खिलाफ 25 रन बना लेंगे. तो, एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

टी-20 फॉर्मेट दस हजारी बनेंगे Rohit Sharma

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) धाकड़ बल्लेबाजी क लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां अपने की है. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनैशनल में 4 सेंचुरी लगाई हैं और ऐसा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं. वहीं रोहित ने टी-20 क्रिकेट में 374 मैचों की 361 पारियों में 31.76 की औसत से 9975 रन बनाए हैं. अगर वो पंजाब के खिलाफ 25 रन बना लेते है. तो, टी-20 फॉर्मेट में 10,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय और खिलाड़ी बन जाएंगे और ऐसा करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे.

इससे पहले टी-20 फॉर्मेट में यह कारनामा बैंगलोर के कप्तान विराट (Virat Kohli) ने भी अपने नाम कर रखा है. जिनके नाम 10379 रन दर्ज हैं. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने है. उसके बाद इस क्लब में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एंट्री होने जा रही है. ऊपर दिए गए ये सभी आकड़े 13 अप्रैल तक के हैं.

IPL में 500 चौके जड़ने से 1 चौका दूर हैं रोहित शर्मा

Rohit Sharma Rohit Sharma

आईपीएल 23वें  मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)अपने नाम एक कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे. यह मुकाबला बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जाएगा. इस मैच में 1 चौका लगाते ही रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में अपने 500 चौके पूरे कर लेंगे. इससे पहले यह कारनामा विराट कोहली, शिखर धवन और सुरेश रैना कर चुके हैं. वो ऐसा करने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

Rohit Sharma IPL 2022 MI vs PBKS 2022