रोहित शर्मा ने नये साल 2018 को लेकर सोशल मीडिया पर बोल डाली ये बड़ी बात, 2017 को बताया अपने लिए खास

Published - 31 Dec 2017, 02:09 PM

खिलाड़ी

आज 31 दिसंबर रविवार को साल का आखिरी दिन है और यह साल 2017 भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए काफी शानदार रहा, रोहित शर्मा ने इस साल अपने बल्ले से जमकर रन बरसाये.

रोहित ने इस साल वनडे क्रिकेट में मोहाली के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ शानदार दोहरा शतक भी लगाया था और रोहित ने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ ही मात्र 35 गेंद में अपना दूसरा अंतर्राष्ट्रीय टी20 शतक भी लगाया था.

अब रोहित साल 2018 के लिए है उत्साहित

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अब आने वाले साल 2018 के लिए उत्साहित है. रोहित शर्मा ने अपने इसी उत्साह में अपने सोशल मिडिया एकाउंट इन्स्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है.

फोटो पोस्ट करते हुए ये लिखा रोहित ने

रोहित शर्मा ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 2017 में अभ्यास का अंतिम दिन, यह आश्चर्य से भरा हुआ है. अब साल 2018 का इंतजार नहीं कर सकता”

टेस्ट क्रिकेट में भी करना चाहेंगे खुद को साबित

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट का एक बहुत बड़ा नाम बन गया है, लेकिन अब तक रोहित शर्मा वनडे और टी20 क्रिकेट से ही अपनी पहचान बना पाये है.

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट करियर में हमेशा सवाल उठते रहे है, इसलिए इस बार वह साउथ अफीका दौरे में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर खुद को टेस्ट क्रिकेट में भी खुद को साबित करना चाहेंगे.

वैसे तो रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका में होने वाले पहले टेस्ट मैच में प्लेयिंग इलेवन में स्थान पक्का नहीं है, लेकिन अगर उन्हें पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलता है, तो वह शानदार प्रदर्शन कर टेस्ट क्रिकेट में भी प्लेयिंग इलेवन में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे.

ऐसा रहा है रोहित का अबतक का क्रिकेट करियर

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अबतक भारतीय टीम के लिए 23 टेस्ट मैच, 174 वनडे मैच व 71टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके है.

रोहित शर्मा ने अपने खेले 174 वनडे मैच में 45.24 की शानदार औसत से 6424 रन बनाये है. वही रोहित ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 71 टी20 मैचों में 31.67 की औसत से 1647 रन बनाये है. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 23 टेस्ट मैच खेले है जिसमे रोहित ने 42.45 की औसत से 1401 रन बनाये है. रोहित शर्मा भारतीय वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान भी है.

Tagged:

Rohit Sharma icc India