'मैं शार्दुल ठाकुर को सबक सिखाऊंगा', Shardul Thakur के OUT होने पर भड़क गए थे Rohit Sharma , दे बैठे ऐसी धमकी

Published - 17 Jun 2022, 02:02 PM

रोहित के बाद इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फॉक्स भी हुए कोरोना पॉजिटिव, क्या ENG-IND सीरीज पर पड़ेगा असर

ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ टीम इंडिया के शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के साल 2020-21 में गाबा में खेले गए टेस्ट मैच के प्रदर्शन को भुलाया नहीं जा सकता। इस मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल रिम को जीत दिलाने में मदद की थी। शार्दुल ने गाबा मैदान पर कंगारू टीम की जमकर पिटाई की थी। वहीं, हाल ही में अजिंक्य रहाणे ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि ठाकुर के इस मैच में आउट होने पर टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा भड़क गए थे। आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा....

'Shardul Thakur बस अपना सिर हिलाकर चला गया'

shardul thakur
'Shardul Thakur just shook his head and left'

VOOT में 16 जून को डॉक्यूमेंटरी 'BANDON MEIN THA DUM' के रिलीज होने के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं। ये डॉक्यूमेंटरी साल 2020-21 में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए चार मैचों की टेस्ट सीरीज पर बेस है। वहीं इस डॉक्यूमेंट्री में, उस वक्त विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने एक अनसुना किस्सा सुनाया। आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया के गाबा स्टेडियम में अपना पहला अर्धशतक लगाया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 67 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इसको लेकर डॉक्यूमेंटरी में बता करते हुए रहाणे ने बताया कि शार्दूल को रोहित ने मैदान पर जाने से पहले कहा था कि इस मैच के जरिए उनके पास हीरो बनने का अच्छा मौका है। जिसके बाद शार्दुल बस सिर हिलाकर बल्लेबाजी करने चले गए। रहाणे ने खुलासा किया,

“ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में हमें 328 रन का टारगेट मिला था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हमने मयंक अग्रवाल और वॉशिंगटन सुंदर के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत का साथ निभाने के लिए शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए। तब भारत को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। जब शार्दुल बैटिंग के लिए जा रहे थे, तब रोहित ने उनसे कहा कि आपके पास हीरो बनने का अच्छा मौका है। शार्दुल बस, सिर हिलाकर बल्लेबाजी के लिए चला गया था”

Shardul Thakur को आउट होता देख रोहित ने दिया ऐसा रिएक्शन

shardul thakur
Rohit gave such a reaction after seeing Shardul Thakur getting out

शार्दुल ठाकुर बाउन्ड्री मारकर मैच खत्म करना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने लंबा शॉट जड़ दिया। लेकिन उनका ये शॉट शॉर्ट स्क्वेयर लेग की तरफ गया और बाउन्ड्री कैच में तब्दील हो गई। उनके आउट होने के बाद रोहित शर्मा भड़के हुए नजर आए। रहाणे इस बात को याद करते हुए बताया कि रोहित मेरे बगल में बैठे थे और शार्दुल के जीत के करीब पहुंचकर इस तरह के शॉट मारने से उनका गुस्सा फूट पड़ा था।

मुझे याद है, तब रोहित ने कहा था कि बस मैच खत्म हो जाने दो, हम एक बार जीत जाएं, मैं शार्दुल को सबक सिखाऊंगा। जिसके बाद अजिंक्य ने रोहित को शांत कराया और कहा कि जब मैच खत्म होगा इस बारें में तब बात करेंगे। अभी के लिए इसे भूल जाओ। हालांकि शार्दुल के आउट होने से कुछ खास फर्क नहीं पड़ा क्योंकि उनके आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने अगली ही गेंद पर चौका लगाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

Tagged:

team india Rohit Sharma bcci Shardul Thakur Ajinkaya Rahane
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर