क्या देखने को मिलेगी एमएस धोनी की वापसी या जल्द लेगे संन्यास? रोहित-रैना ने खोला राज

Published - 13 May 2020, 07:57 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया के सबसे चर्चित व्यक्ति बने हुए हैं. आये दिन क्रिकेट के बाजार में एमएस धोनी के संन्यास से जुड़ी खबरें सुनने को मिलती रहती है.

खेल प्रेमियों के साथ साथ मौजूदा समय के एक्टिव क्रिकेटर भी अब एमएस धोनी की वापसी और संन्यास की खबरों पर चर्चा करते नजर आते हैं.

रोहित-रैना ने रखी अपनी राय

हाल में ही टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा और स्टाइलिश बल्लेबाज सुरेश रैना को इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते देखा गया. इस लाइव सेशन के दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने एमएस धोनी की वापसी पर खूब चर्चा की. रैना ने रोहित से बात करते हुए कहा,

''मैंने उनको देखा है और वे अच्छे बल्लेबाजी कर रहे थे, वह फिट भी हैं. सिर्फ वही जानते हैं कि वे क्या योजना बना रहे हैं, लेकिन जहां तक उनकी कौशल की बात है तो वे अच्छी लय में नजर आ रहे थे. अब लॉकडाउन है तो मैं नहीं जानता कि उनका क्या प्लान है. अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है और वे वहां अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे."

दरअसल सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी ने फरवरी-मार्च के महीने में चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग सत्र में एक साथ काफी समय बिताया था. उम्मीद थी कि धोनी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे और अपने भविष्य पर खुद को राज खोलेगे, लॉकडाउन के चलते टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

धोनी की वापसी क्या बोले हिटमैन

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में ऊंचाईयां छुने वाले रोहित शर्मा ने भी इस बड़े मुद्दे पर अपनी राय प्रकट की. रोहित ने कहा,

"अगर यह मामला है तो उनको खेलना चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि वे फिर से खेलना जारी रखेंगे. हां, लेकिन वही इस बात का फैसला करेंगे कि उनको क्या करना है."

गौरतलब है कि 2019 एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है और वह बीते 9 महीनों से क्रिकेट से एकदम दूर है.

Tagged:

रोहित शर्मा महेंद्र सिंह धोनी सुरेश रैना