टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) इसी साल अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट को भारतीय टीम ने साल 2008 में जीता था. उसके बाद टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने की पूरी कोशिश करती हुई दिखाई दी लेकिन सफल नहीं हो पाई. ऐसे में अब लगभग दो महीने बाद होने वाले टी20 सीरीज की तैयारी के लिए टीम कड़ी मेहनत कर रही है.
भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद भी इंडिया को 11 मुकाबले और खेलने है. एशिया कप 2022, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज इसमें शामिल है. वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की तैयारियों के लिए भारत के पास जितने भी मुकाबले बचे हैं उसमें टीम का लक्ष्य जिसमें उन्हें काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने आत्मविश्वास को बेहतर बनाये रखना है. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सामने अभी भी चार बड़ी परेशानियाँ है जिनका हल को जल्द से जल्द ढूँढना चाहेंगे. आइये जानते है इन चार दिक्कतों के बारे में.
सलामी जोड़ी पर बना संशय
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ो की बात करें तो टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा और केएल राहुल का नाम सबसे पहले जेहन में आता है. लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे राहुल की वजह से टीम मौजूदा समय में कई सलामी बल्लेबाजों को आजमा चुका है. उम्मीद की जा रही है की वर्ल्ड कप तक केएल राहुल टीम के साथ जुड़ जायेंगे लेकिन अगर कोई सलामी बल्लेबाज़ चोटिल होता है तो बैकअप ओपनर के तौर पर आप किसका नाम देखते हैं यह सबसे अहम सवाल है.
ईशान किशन को इंग्लैंड के बाद से ही प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल रही है. इसके अलावा हाल ही में सुर्यकुमार यादव को भी इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में अभी तक T20 World Cup 2022 के लिए एक नाम पक्का नहीं दिखाई दे रहा है वो रोहित या राहुल के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया जा सके.
विराट कोहली की फॉर्म
टी20 वर्ल्ड कप 2022 ही नहीं इंडियन टीम के लिए मौजूदा समय का सबसे बड़ा सवाल है की भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी फॉर्म में कब वापस आएंगे. आईसीसी इवेंट में कोहली की फॉर्म टीम के लिए हमेशा ही सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. इंडिया के चेज़ मास्टर को टीम की जीत के लिए अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी करनी ही होगी. वेस्टइंडीज़ और ज़िम्बाब्बे दौरे में आराम की वजह से हम कोहली को सीधे एशिया कप में ही खेलते हुए देख पाएंगे. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कोहली के आंकड़े काफी शानदार है और इसीलिए टीम इंडिया को कोहली की टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में जरूरत है.
स्पिन डिपार्टमेंट
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले टीम इंडिया में वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए आर. अश्विन की टीम में वापसी एक काफी हैरान कर देने वाला फैसला था. अश्विन की वापसी के कई स्पिनरों के लिए टीम में रह बनाना मुश्किल हो गया है. टीम में टूर्नामेंट के लिए दो स्पिन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलेगी. ऐसे में रविन्द्र जडेजा एक आलराउंडर के तौर पर टीम में जरुर शामिल किये जायेंगे लेकिन उनके जोड़ीदार के तौर पर अश्विन और चहल में आपको कड़ा मुकाबले देखने को मिलने वाला है. साथ ही रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे स्पिनरों के साथ टीम जिस को मौका देगी यह अभी एक बड़ा सवाल बना हुआ है.
बुमराह - भुवी का जोड़ीदार
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जायेगा. यानि की टीम की तेज़ गेंदबाजी एकदम घातक होनी चाहिए. ऐसे में जसप्रीत बुमराह और भुनेश्वर कुमार का टीम में चयन पक्का है. पर आपको एक तीसरे गेंदबाज़ के तौर पर भी और तेज़ गेंदबाज़ की जरूरत होगी. हार्दिक पांड्या भले ही एक गेंदबाज़ी का विकल्प है लेकिन तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में अर्शदीप सिंह, आवेश खान, हर्षल पटेल के बीच बहुत ही तगड़ा मुकाबला रहेगा जिसमें अंत में रोहित शर्मा किसको टीम में जगह देते है यह देखने वाली बात होगी.