Ishan Kishan को अपनी बराबरी करता देख Rohit Sharma ने दिया मजेदार रिएक्शन, Virat Kohli ने भी किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
Published - 11 Dec 2022, 06:39 AM

Table of Contents
बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नजरअंदाज किया। लेकिन तीसरे वनडे मैच में हिटमैन के चोटिल हो जाने के बाद कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टीम के इस युवा खिलाड़ी को खेलने का मौका दिया।उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए सबके दिल में एक अलग जगह हासिल कर ली। इसी बीच कप्तान रोहित और पूर्व कप्तान विराट भी उनके गुणगान करते दिखे।
Ishan Kishan के लिए Rohit Sharma ने किया दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर
बीते शनिवार यानी 10 दिसंबर को चट्टोग्राम के स्टेडियम में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला। भले ही ये निर्णायक मुकाबला नहीं था, लेकिन ये टीम इंडिया के लिए इज्जत की लड़ाई थी। विदेशी जमीन पर बैक टू बैक दो मैच में शर्मनाक हार का मुंह देखने के बाद टीम इंडिया के लिए ये मैच काफी अहम था।
ऐसे में ईशान किशन टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे और उन्होंने टीम की लाज बचाते हुए दोहरी शतकीय पारी खेली। इसी के साथ वह डबल सेंचुरी जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। जिसके बाद उनका नाम सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के साथ जुड़ गया, जो पहले ही ये कारनामा कर चुके हैं। ऐसे में रोहित ने ईशान के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि,
"इस क्लब का मजा ही अलग है।"
Virat Kohli आए Ishan Kishan की पारी की तारीफ करते नजर
रोहित शर्मा इकलौते ऐसा खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने ईशान के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। क्रिकेट गलियारों के अन्य खिलाड़ियों ने भी टीम इंडिया के इस युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर किए हैं। इसी बीच पूर्व कप्तान विराट ने भी ईशान के लिए पोस्ट शेयर किया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तीन तस्वीरें साझा की है। इन्हें में से एक तस्वीर ईशान किशन के साथ भी है। ये तस्वीर तब की है जब ये दोनों खिलाड़ी मैदान पर रखकर टीम के लिए आतिशी पारी खेल रहे थे। विराट ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया,
"यह बहुत ही शानदार जीत है। शाबाश ईशान, तुमने बहुत ही अच्छी पारी खेली। अब टेस्ट की तरफ।"
ईशान के शतक जड़ने पर विराट ने किया भांगड़ा
ईशान किशन ने अपनी करिश्माई पारी खेलने के बाद कहा था कि वह अपना दोहरा शतक विराट कोहली की मदद से जड़ पाए हैं। क्योंकि वह मैच के दौरान ईशान को बता रहे थे कि कैसे शॉट्स खेलने हैं और कौन-से नहीं। इसी के साथ बता दें कि जब ईशान ने अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया था तो उनसे पहले विराट मैदान पर जश्न मनाते नजर आए थे। उनकी इस दरियादिली ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था। वह मैदान पर ईशान के साथ भांगड़ा करते भी दिखे थे।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर