रोहित-कोहली-अय्यर-केएल? कौन हैं ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में भारत का उपकप्तान, राज से उठ गया पर्दा

Published - 12 Oct 2025, 10:40 AM

Australia ODI Series

Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चार अक्टूबर को घोषित कर दिया था। यह पहला मौका है जब शुभमन गिल को एकदिवसीय प्रारूप की कमान सौंपी गई है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी स्क्वाड में शामिल किया है।

लेकिन फैंस के मन में अभी भी यह सवाल उठ रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia ODI Series) के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली मुख्य चयन समिति ने किस खिलाड़ी को उप कप्तान बनाया है तो चलिए आपको बताते हैं कि रोहित-कोहली-अय्यर और केएल राहुल में से कौन-सा खिलाड़ी ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाला है।

4 अक्टूबर को किया टीम इंडिया का ऐलान

इस महीने 19 अक्टूबर से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज (Australia ODI Series) खेलनी है, जिसके लिए भारतीय टीम का स्क्वाड 4 अक्टूबर को घोषित कर दिया गया था। इस श्रृंखला के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा नहीं बल्कि शुभमन गिल को कप्तान बनाया है।

जबकि रोहित का चयन केवल एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर किया गया है। चीफ सेलेक्टर ने साथ ही यह भी संकेत दिए की बीसीसीआई ने अभी से आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 के लिए कमर कस ली है और यही कारण है कि कप्तानी रोहित से लेकर शुभमन गिल को सौंप दी गई है।

Australia ODI Series के लिए ये खिलाड़ी बना उप कप्तान

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उप कप्तान के तौर पर रोहित, विराट या केएल राहुल नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर का चयन किया है। बीसीसीआई ने यह फैसला अय्यर के कप्तानी आंकड़ों और उनकी नेतृत्व क्षमता को ध्यान में रखते हुए लिया है।

बता दें कि, अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की, 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स, घरेलू टीम मुंबई की कप्तानी कर चुके हैं और बीते एक वर्ष के अंदर कई बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल कर चुके हैं।

यही कारण है कि अगरकर एंड कंपनी ने उप कप्तानी के लिए 30 वर्षींय अय्यर पर भरोसा जताया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (Australia ODI Series) के लिए केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे मजबूत उम्मीदवारों को सरे से दरकिनार कर दिया।

गंभीर का मास्टरस्ट्रोक! ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए दो फेवरेट खिलाड़ियों पर खेला कप्तानी-उपकप्तानी का दांव

शानदार फॉर्म में हैं अय्यर

भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिलहाल काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और यही कारण है कि वह ऑस्ट्रेलियाई (Australia ODI Series) सरजमीं पर दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। जहां एक तरफ वह युवा कप्तान शुभमन गिल को उप कप्तान के तौर पर सलाह देते दिखाई देंगे तो दूसरी और उनपर मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

बता दें कि, इस साल अय्यर ने भारत के लिए 8 एकदिवसीय पारियों में 53 की धमाकेदार औसत और 93 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 424 रन बनाए हैं। इस दौरान अय्यर के बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 79 रन रहा है। अय्यर के इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस शानदार फॉर्म से अय्यर गुजर रहे हैं।

कोच गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए तय कर लिया बल्लेबाजी क्रम, ओपनर से लेकर नंबर-6 तक की लिस्ट आई सामने

Tagged:

team india shreyas iyer india vs australia Australia ODI Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

टीम इंडिया का स्क्वाड 4 अक्टूबर को घोषित किया गया था।

श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है।