रोहित, कोहली, गिल, जडेजा, हार्दिक, शमी, बुमराह ... 11 तारीख से होने वाले न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 27 Jul 2025, 09:44 PM | Updated - 27 Jul 2025, 11:37 PM

Team India

Team India: भारतीय टीम के वनडे कप्तान और पूर्व कप्तान विराट कोहली वनडे टीम में वापसी के लिए एक बार फिर से तैयार हैं। दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को 11 तारीख से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है।

इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया है, जबकि कई युवा खिलाड़ियों को भी बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मौका दिया है।

11 तारीख से शुरू होगी सीरीज

अगले साल न्यूजीलैंड की टीम को भारत का दौरा करना है। इस दौरे का पहला वनडे मुकाबला 11 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में आयोजित होगा। वहीं, तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

इस दौरे के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है, जिसमें टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभालते नजर आ सकते हैं, जबकि उप कप्तानी की जिम्मेदारी युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के कंधों पर सौंपी जा सकती है।

रोहित-विराट की होगी Team India में वापसी

भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट टीम से संन्यास ले लिया था, जबकि टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद उन्होंने टी20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था।

कुछ यही हाल टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी था। अब ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ एकदिवसीय प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा सकते हैं।

जहां रोहित शर्मा इस टीम में कप्तानी की भूमिका में नजर आएंगे तो उप कप्तानी की जिम्मेदारी युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के युवा कंधों पर सौंपी जा सकती है। बता दें कि, गिल में एकदिवसीय प्रारूप में अगला वनडे कप्तान भी देखा जा रहा है।

मोहम्मद शमी-बुमराह की वापसी

भारतीय टीम की सुपरहिट तेज गेंदबाजी जोड़ी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह एक बार फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आ सकती है। दरअसल, शमी ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में चोटिल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) में वापसी की थी, लेकिन तब जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

वहीं, बुमराह ने जब टेस्ट टीम में वापसी की तब मोहम्मद शमी को बीसीसीआई मेडिकल टीम से फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिली थी। हालांकि, उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ये सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर एक साथ गेंदबाजी करती नजर आ सकती है।

भारत का संभावित वनडे सीरीज

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा। सूर्या (कप्तान), गिल (उप-कप्तान), पृथ्वी, अभिषेक, हार्दिक, तिलक वर्मा ... साउथ अफ्रीका के साथ 5 T20I मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

team india IND vs NZ ODI INDIA VS NEW ZEALAND
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर