रोहित, कोहली, बुमराह, हार्दिक, जडेजा, केएल, शुभमन... 19 से ऑस्ट्रेलिया में ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 30 Jul 2025, 01:35 PM | Updated - 30 Jul 2025, 11:35 PM
                          Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को मैदान पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं। तो अब दोनों धुरंधरों की वापसी की तारीख सामने आ गई है। इस साल भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करना है। जहां पर विराट कोहली के साथ ही रोहित शर्मा भी नीली जर्सी में वापसी करते नजर आने वाले हैं। दोनों दिग्गज टेस्ट और टी-20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन वनडे में खेलते हुए नजर आएंगे।
भारतीय टीम (Team India) को 19 तारीख से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। इसके लिए टीम इंडिया का दल कैसा होगा, डालते हैं उस पर एक नजर...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा संभालेंगे Team India की कमान

भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने वाली है। टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। सीरीज के तीन वनडे मैच 19, 23 और 25 अक्टूबर को खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी। वहीं, माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को टीम की उप-कप्तानी दी जा सकती है।
हाल ही में बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को वनडे टीम की कप्तानी सौंपने की तैयारी में है, ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थी। जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाली स्क्वाड में श्रेयस अय्यर टीम के उप-कप्तान हो सकते हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी से दिग्गजों को प्रभावित किया है और वनडे में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने अच्छी परफॉर्मेस भी दी है।
Team India के किंग कोहली, कंगारुओं पर बरसने के लिए तैयार
भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में विराट कोहली एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन काफी शानदार है। वहीं, बल्लेबाजी क्रम के बारे में बात करें, तो विराट और रोहित के अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के साथ ही शुभमन गिल बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल होंगे। वहीं, ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर टीम में स्थान मिलेगा।
इसी के साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर बतौर ऑलराउंडर टीम में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल और हर्षित राणा को स्थान देंगे। टीम की गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी के साथ में होगी, तो स्पिन डिपार्टमेंट कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती संभालते दिखाई देंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित Team India-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
| मैच | तारीख | स्टेडियम | 
| पहला वनडे | 19 अक्टूबर | ऑप्टस स्टेडियम | 
| दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर | एडीलेड ओवल | 
| तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड | 
डिसक्लेमर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे टीम (Team India) का अभी ऐलान ऑफिशियल तौर पर नहीं हुआ है। ये टीम एक्सपर्ट्स से बातचीत और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से लिखी गई है। इस टीम मे बदलाव पूरी तरह से संभव हैं। लेकिन रोहित और विराट की टीम में वापसी लगभग पूरी तरह से पक्की मानी जा रही है।
ऑथर के बारे में
                      क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर