रोहित कप्तान, तो 7 समुंदर पार रहने वाले क्रिकेटर को भी मौका, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए यहाँ देखिये टीम इंडिया का स्क्वॉड

Published - 13 Sep 2025, 05:10 PM | Updated - 13 Sep 2025, 05:14 PM

Rohit Sharma , Team India , Australia , IND vs AUS

Australia : टीम इंडिया को एशिया कप 2025 के बाद अगले महीने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। यहाँ वह मेज़बान कंगारू टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह बेहद अहम है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह पहली वनडे सीरीज़ होगी।

यह वनडे विश्व कप 2027 के रोडमैप की पहली सीरीज़ होगी। ऐसे में यह सीरीज़ भारतीय टीम में होने वाले बदलावों की रूपरेखा को स्पष्ट करेगी। बीसीसीआई किन खिलाड़ियों को को स्क्वॉड में शामिल करेगी और कौन सेलेक्टर्स के फैसले की बलि चढ़ेगा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

रोहित शर्मा Australia के खिलाफ संभाल सकते हैं कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर वनडे सीरीज़ की कप्तानी की बात करें तो यह ज़िम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। हाल ही में चर्चा थी कि रोहित की जगह किसी और को कप्तानी की ज़िम्मेदारी मिल सकती है।

लेकिन हाल ही में भारतीय दिग्गज ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में यो-यो टेस्ट दिया, जिसमें उन्होंने काफी अच्छे अंक हासिल किए। इसके बाद यह लगभग तय हो गया है। रोहित वनडे में कप्तानी संभालेंगे। वहीं, उप-कप्तानी की ज़िम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर होगी।

विराट कोहली इंग्लैंड से भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया खेलने जाएंगे सीरीज

कप्तानी और उप-कप्तानी के अलावा अगर दूसरे खिलाड़ियों की बात करें, तो विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी जगह बना सकते हैं। बता दें कि कोहली अपने दूसरे बच्चे यानी अकाय के जन्म के बाद इंग्लैंड शिफ्ट हो गए हैं। इससे पहले वह मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में रहते थे।

लेकिन उन्होंने अपना ठिकाना बदल लिया है और यूके शिफ्ट हो गए हैं। हालाँकि बेशक वह विदेश शिफ्ट हो गए हैं। लेकिन उन्होंने क्रिकेट का अभ्यास नहीं छोड़ा और हाल ही में उन्होंने यो-यो टेस्ट भी दिया। इसमें भी उन्हें अच्छे अंक मिले। यही वजह है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मौका मिल सकता है ।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया की इस महिला क्रिकेटर का हुआ आकस्मिक निधन, एशिया कप के बीच सड़क हादसे ने ले ली जान

रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकने वाले रोहित शर्मा के वनडे में प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उनका वनडे क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है, जिसमें 273 मैचों में 48.76 की औसत से 11,168 रन, 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं।

वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है। वह भारत के लिए चौथे सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने वनडे क्रिकेट में 11,000 रन पूरे कर लिए हैं।

विराट कोहली का यह प्रदर्शन देखें

ऑस्ट्रेलिया (Australia)के खिलाफ वनडे में वापसी करने वाले विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है, जिसमें उन्होंने 302 मैचों में 57.88 की औसत से 14181 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं।

वह एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं और उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, जिसमें 2023 विश्व कप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन (765) शामिल हैं।

Australia वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

भारत बनाम Australia वनडे सीरीज 2025

मैचतारीखस्थान
पहला वनडे19 अक्टूबर, रविवारपर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा वनडे23 अक्टूबर, गुरुवारएडिलेड ओवल, एडिलेड
तीसरा वनडे25 अक्टूबर, शनिवारसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी


ये भी पढ़ें : एशिया कप के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड आया सामने, रोहित कप्तान, गिल समेत ये 5 खिलाड़ी बाहर

Tagged:

team india Rohit Sharma ind vs aus india vs australia australia cricket news
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 2025 की शुरुआत सिडनी में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र के आखिरी टेस्ट से करेगी। भारत की पहली घरेलू सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी, जिसमें 22 जनवरी से शुरू होने वाले पांच T20 और तीन वनडे मैच शामिल हैं।

2027 विश्व कप तक रोहित शर्मा 40 के करीब होंगे जबकि विराट कोहली 38 के । लेकिन इससे इरफान पठान को कोई परेशानी नहीं है क्योंकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर को लगता है कि 50 ओवर के क्रिकेट में खेलने का कम समय इस बल्लेबाजी जोड़ी के लिए समस्या हो सकती है