IND vs SA 2021-22: साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, यह दिग्गज खिलाड़ी हुए चोटिल

author-image
Amit Choudhary
New Update
Rohit Sharma

IND vs SA 2021-22: न्यूजीलैंड के साथ हुई घरेलु सीरीज में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को अब साउथ अफ्रीका का दौरा करना हैं. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के इस दौरे पर 3 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैचो की सीरीज खेलनी हैं. दौरे की शुरुआत 26 दिसम्बर से सेंचूरियन के मैदान पर खेली जाने वाली टेस्ट मैच के साथ होगी.

हालाँकि सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई हैं. दरअसल टेस्ट टीम के नए उपकप्तान और टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं.

अभ्यास सत्र के दौरान हुए चोटिल

IND vs SA

दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा है. टी20 के बाद टीम के वनडे टीम के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा मुंबई में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए. चोटिल होने के कारण रोहित (Rohit Sharma) ने ज्यादा देर तक अभ्यास में भाग नहीं लिया.

न्यूजीलैंड के साथ हुई घरेलु टेस्ट सीरीज के दौरान आराम कर रहे टीम के कई सीनियर खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए रवाना होने से पहले मुंबई के शरद पवार एकेडमी में नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं. रोहित के साथ इस अभ्यास सत्र में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल (KL Rahul) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी हिस्सा ले रहे हैं.

नहीं कर पाए ज्यादा देर बल्लेबाजी

IND vs SA

रिपोर्ट के मुताबिक, रहाणे (Ajinkya Rahane) ने करीब 45 मिनट तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया. उनके बाद प्रैक्टिस के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आए. उन्हें टीम इंडिया के थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट रघुवेंद्र (रघु) ने बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराई. इसी दौरान उनकी एक गेंद रोहित के ग्लव्स पर जा लगी. इसके बाद रोहित दर्द से कराहते हुए नजर आए और वह कुछ देर तक नर्वस भी दिखाई दिए.

हालाँकि रोहित की चोट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया हैं. लेकिन अगर ये चोट थोड़ी सी भी गंभीर होती हैं तो इस (IND vs SA) अहम् दौरे से पहले भारतीय टीम के लिए यह एक बड़ी चिंता की कारण हो सकती हैं.

16 दिसम्बर को रवाना होगी भारतीय टीम

IND vs SA

भारतीय टीम 16 दिसंबर को मुंबई से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी. दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन के खतरों के कारण सीरीज बायो-बबल में खेली जाएगी. दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दौरे पर भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेलना है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में रोहित के अलावा ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है.

IND vs SA दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज .

स्टैंडबाई प्लेयर: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला .

ajinkya rahane Rohit Sharma kl rahul rishabh pant Shardul Thakur IND vs SA 2021-22