Mohsin Khan: आईपीएल में इस साल कई युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल से काफी ज्यादा प्रभावित किया. इसी सिलसिले में लखनऊ सुपर जाएंट्स पर एक नजर डालें तो टीम के एक युवा तेज गेंदबाज ने इस सीजन में क्रिकेट के महान बल्लेबाजों को न सिर्फ परेशान किया बल्कि अपनी धारदार गेंद के सामने टिकने का भी मौका नहीं दिया.
आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में पहली बार इस घातक गेंदबाज को खेलने का मौका मिला था और इस सीजन मोहसिन खान (Mohsin Khan) की खतरनाक गेंदे कई बल्लेबाजों की गिल्लियां उखाड़ती हुई नजर आईं.
जिसे हिटमैन ने 4 साल तक किया नजरअंदाज उसने अपनी गेंदबाजी से मचाई धूम
साल 2018 में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की नीलामी में Mohsin Khan को अपने खेमे में शामिल किया था. वहीं 2020 में भी ने मुंबई ने दोबारा उन पर दांव खेला था. लेकिन, इन दोनों ही सीजन में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया. आईपीएल 2022 में इस गेंदबाज पर लखनऊ सुपर जाएंट्स ने भरोसा जताया और प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी दिया. इस सीजन उन्होंने एलएसजी के लिए डेब्यू करते हुए 6 मैच खेले और 5.17 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट झटके.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मोहसिन खान (Mohsin Khan ) ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के इस सीजन के आगाज से पहले हुए मेगा ऑक्शन में मोहसिन खान को लखनऊ ने 20 लाख रुपए में खरीदा था और उन्होंने अपनी इस कीमत को साबित भी कई. अहम मुकाबलों में उन्होंने टीम के लिए विकेट निकालकर दिए. रोहित शर्मा की ओर से भले ही उन्हें 4 सालों तक नजरअंदाज किया गया लेकिन, उन्होंने खुद को साबित कर दिया.
ऐसा रहा रणजी ट्रॉफी में Mohsin Khan का रिकॉर्ड
मोहसिन खान के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 7 फरवरी 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए डेूब्यू किया था. अपनी टीम के लिए उन्होंने 17 मैच खेले जिसमें 26 विकेट किए. वहीं 10 जनवरी साल 2018 में ही उन्होंने टी-20 में डेब्यू किया. इस फॉर्मेट में उत्तर प्रदेश के लिए मोहसिन ने 27 टी20 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 7.13 की इकोनामी रेट से 33 विकेट झटके.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पेश की दावेदारी
फिलहाल मोहसिन (Mohsin Khan) का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में काफी प्रभावित करने वाला था. उनकी घातक गेंदबाजी को देखते हुए उनके टीम इंडिया में चुने जाने के भी कयास लगाए जाने लगे थे. यहां तक कि कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने तो यह तक दावा ठोक दिया था कि उन्हें अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी स्क्वॉड में चुना जा सकता है.