भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास ट्राॅफी का फाइनल मुकाबला रविवार,यानि 18 मार्च को आर प्रेमदासा के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने पहले बल्लबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए,जिसके बाद टीम इण्डिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 4 विकेट से जीत हासिल कर लिया।जीत के हीरो रहे दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम इण्डिया को निदहास ट्राॅफी का खिताब दिला दिया।
इस बार बांग्लादेशी प्लेयर ने दिया खेल भावना का परिचय
हालांकि श्रीलंका के खिलाफ खेले गए लीग के आखिरी मैच के दौरान बांग्लादेश खिलाड़ियों ने जीत हासिल करने के बाद जिस तरीके से नागिन डांस किया था,वैसा कुछ भी फाइनल मे टीम इण्डिया के खिलाफ खेले गए मैच में हार के बाद देखने को नहीं मिला.
जब दिनेश कार्तिक से गले लगे शाकिब अल हसन
इसके अलावा बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने फाइनल में मिली हार के बाद खेल भावना का परिचय देते हुए टीम इण्डिया के खिलाड़ियों को जमकर बधाई दी। इस दौरान बांग्लादेशी प्लेयर्स ने उनके हाथो से जीत छिनने वाले भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को गले लगाकर बधाई दी।
जब रोहित शर्मा ने थामा अपने हाथों में श्रीलंकाई झंडा
इन सबके बीच एक हैरान कर देने वाला वाक्या उस वक्त दिखा,जब रोहित शर्मा मैदान पर जीत हासिल करने के बाद राउंड लगा रहे थे तो उन्होंने साथ चल रहे एख श्रीलंकाई शख्स से उनके देश का झंडा अपने हाथों में ले लिया और उसे लेकर चलने लगे।
श्रीलंकाई फैन्स करते दिखे टीम इण्डिया को सपोर्ट
गौरतलब है कि खेले गए फाइनल मुकाबले के दौरान ज्यादातर श्रीलंकाई फैन्स टीम इण्डियो को सपोर्ट करते हुए दिखे,जिसके लेकर रोहित ने अपनी ओर से उन फैन्स को शुक्रिया देने के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया।
श्रीलंका फैन्सों द्वारा टीम इण्डिया को सपोर्ट करने का प्रमुख उद्देश्य यह था कि आखिरी लीग मैच के दौरान जिस तरीके से बांग्लादेश खिलाड़ियों ने श्रीलंकाई प्लेयरों को हार के बाद नागिन डांस करके तिरस्कार किया।उसका बदला लिया जा सके। खैर इस चीज को टीम इण्डिया द्वारा बांग्लादेश टीम को हराकर पूरा कर लिया और इसको देखकर श्रीलंकाई फैन्स खुशी से झूम उठे.