विराट कोहली ने जिसे किया तैयार, उस खूंखार गेंदबाज को तबाह कर रहे रोहित-गंभीर, 150 KMPH की रफ्तार से तोड़ता है स्टंप्स

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit-gambhir-are-ruining-the-career-of-bowler-t-natarajan-who-made-his-debut-under-the-virat-kohli-captaincy

श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। कोलंबो की पिच पर उनके लिए रन बनाना काफी मुश्किल साबित हुआ है। रविवार को हुई भिड़ंत में भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है।

उनकी (Virat Kohli) इस बल्लेबाजी ने फैंस को काफी निराश किया है। इस बीच विराट कोहली की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है। वहीं, फैंस ने रोहित-गंभीर पर इस खिलाड़ी का करियर तबाह करने का इल्जाम लगाया है।

150 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी का कटा टीम से पत्ता

  • श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया इस समय तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रही है। इसके दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। जबकि 7 अगस्त को कोलंबो में तीसरा मैच खेला जाएगा।
  • हालांकि, इस बीच भारत के तमिलनाडु में तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन किया गया। इसमें युवा खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीता।
  • इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाला खिलाड़ी भी अपना जलवा बिखेरता नजर आया। इस खिलाड़ी ने अपने उम्दा प्रदर्शन से फैंस के दिलों में छाप छोड़ी।

Virat Kohli की कप्तानी में किया था डेब्यू

  • हालांकि, फ़ॉर्म में होने के बावजूद गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने उन्हें श्रीलंका दौरे पर मौका नहीं दिया है। ऐसे में इन दोनों दिग्गजों पर इस खिलाड़ी का तबाह करने का इल्जाम लगाया जा रहा है।
  • तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 में तिरुप्पूर की ओर से खेलने वाले टी नटराजन ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब तंग किया है। इसके चलते वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
  • उन्होंने आठ मुकाबलों की आठ पारियों में गेंदबाजी की। इस दौरान उनके हाथ 12 सफलताएं लगी। उनका इकॉनमी रेट 7.77 और औसत 17.50 का रहा। इसी के साथ वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज रहे।

पिछले 3 साल से नहीं मिली है टीम इंडिया में जगह

  • टी नटराजन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2020 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के जरिए की थी। पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर डेब्यू का मौका दिया।
  • इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ उन्होंने अपने टी20 करियर का आगाज किया। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी पद छोड़ने के बाद उनके लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया है।
  • टी नटराजन ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था। अब वह टीम में वापसी की राह देख रहे हैं। एक टेस्ट मैच, 2 वनडे मैच और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम क्रमशः 3, 3 और 7 विकेट दर्ज हैं।
  • बता दें कि टी नटराजन के गेंदबाजी करने की औसत रफ्तार 135 किलोमीटर प्रति घंटा है। हालांकि, उनके पास 150 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से बॉलिंग करने के काबिलियत है।

यह भी पढ़ें: TNPL Final: अश्विन ने लगाई हैट्रिक, जड़ी तूफानी फिफ्टी, फाइनल में शाहरूख की टीम को धूल चटाकर जीती ट्रॉफी

यह भी पढ़ें: केएल राहुल से भी दो कदम आगे निकला ये फ्लॉप खिलाड़ी, टेस्ट की तरह हमेशा खेलता टी20-ODI, अब गंभीर तीसरे मैच से करेंगे बाहर

Gautam Gambhir Virat Kohli indian cricket team T. Natarajan