आखिरी टेस्ट से सिराज को बाहर करने के लिए रोहित-द्रविड़ ने लगा दी पूरी जान, अब अपने इस फेवरेट खिलाड़ी को देंगे प्लेइंग-XI में मौका
Published - 08 Mar 2023, 03:05 AM

Table of Contents
Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। इस सीरीज के शुरूआत में टीम इंडिया का जबरदस्त दबदबा देखने को मिला। लेकिन, तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बदलने के साथ ही जोश में भी बदलाव देखने को मिला और मेहमान टीम ने इंदौर में भारत के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की।
हालांकि इस श्रृंखला में अभी भी टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है लेकिन आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम के लिए जीतना बेहद अहम हो गया है और यही वजह है कि चौथे टेस्ट से पहले कई खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कटना तय है। इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का भी नाम शामिल है, ऐसे में उनकी जगह कौन लेने वाला है आइये जानते हैं।
Mohammed Siraj को आखिरी टेस्ट में रिप्लेस करेगा यह दिग्गज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/gettyimages-1293401400-1-1609153387.jpg)
दरअसल इंदौर टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया में हाहाकार मचा हुआ है। इस मुकाबले में बल्लेबाजों का बेहद बुरा हाल देखने को मिला। पुजारा को छोड़कर एक भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और तीसरे दिन ही भारत ने इस टेस्ट को गंवा दिया। ऐसे में जाहिर तौर पर ये हार कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को चुभ रही है। इसलिए आखिरी टेस्ट की प्लेइंग-इलेवन में बड़े बदलाव की तैयारी भी चल रही है।
इसी बीच एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है। इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो अहमदाबाद टेस्ट से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बाहर किया जा सकता है। वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं। हालांकि तीसरे टेस्ट में शमी को आराम दिया गया था और उमेश यादव को प्लेइंग-XI में मौका दिया गया था और उन्होंने गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी टीम इंडिया के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। जबकि मोहम्मद सिराज अब तक के मुकाबलों में बेदम नजर आए हैं। इसलिए उनकी जगह शमी की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एंट्री कराई जा सकती है।
Mohammed Siraj को अमदाबाद में आराम मिलना तय
मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की बात करें तो अभी तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खेले गए शुरुआती तीन टेस्ट मैच में उन्हें सिर्फ 24 ओवर गेंदबाजी के लिए दिए गए हैं। जिसमें उन्हें कुछ खास सफलताएं हासिल नहीं हुईं। ऐसे में एक बाद फिर टीम प्रबंधन मोहम्मद शमी की ओर रूख करने को तैयार है। जिन्होंने टीम इंडिया को कई बड़े विकेट लेकर दिए थे। इसके अलावा 17 से 22 मार्च तक खेले जाने वाले तीन एकदिवसीय सीरीज पर नजर डालें तो सिराज को इन मुकाबलों में मौका मिल सकता है। इसलिए उन्हें मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट में आराम दिया जा सकता है.
2 टेस्ट में बेहतर तेज गेंदबाज रहे हैं शमी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/308816.3.webp)
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के अलावा बात करें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के प्रदर्शन की तो इस टेस्ट सीरीज में उनका बोलबाला देखने को मिला है। उन्होंने दो मैचों में महज 30 ओवर गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए हैं. मोटेरा की सूखी पिच पर टीम को उनकी ज्यादा जरूरत महसूस होगी. ऐसी पिच रिवर्स स्विंग के लिए अनुकूल हो सकती है. इसलिए रोहित-द्रविड़ बिना गलती किए शमी के साथ प्लेइंग-इलेवन में जाना चाहेंगे। इसके अलावा टीम इंडिया को अगर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में सीधे क्वालीफाई करना है तो हर हाल में उसे ये टेस्ट जीतना होगा।
यह भी पढ़ें: ‘अब होटल तक बात पहुंच गई….’ होटल के कमरे में श्रेयस के साथ धनश्री को देख फैंस ने लिए मजे, मीम्स की आई बाढ़
Tagged:
Rohit Sharma india cricket team Mohammed Siraj Rahul Dravid Mohammed Shami ind vs aus 4th test