रोहित (कप्तान), विराट, शुभमन (उपकप्तान), जसप्रीत…. ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने
Published - 12 Aug 2025, 01:52 PM | Updated - 12 Aug 2025, 01:53 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को इस साल लगातार सीरीज खेलनी है। साल के आखिर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला भी खेलने वाली है। इस सीरीज में भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा काफी समय के बाद मैदान पर खेलते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड भारतीय टीम के इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस टीम (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में होगी। हिटमैन मौजूदा समय में टीम इंडिया के वनडे कप्तान हैं। वहीं, विराट कोहली की भी इस सीरीज में वापसी होगी। कंगारुओं के खिलाफ इस स्क्वाड में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को स्थान मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया बोर्ड द्वारा रोहित और विराट के सम्मान की बात भी कही गई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कैसी हो सकती है भारतीय टीम? जानिए....
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India को खेलनी है वनडे सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में इस साल अक्टूबर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। ये श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर, दूसरा मैच 23 अक्टूबर और तीसरा मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस श्रृंखला में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे। वहीं, विराट कोहली भी इस सीरीज में मैदान पर वापसी करेंगे।
70 दिन बाद विराट और रोहित की होगी मैदान पर वापसी
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 70 दिनों के बाद मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी करेंगे। टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई रोहित शर्मा करते दिखाई देंगे। वहीं, एक बार फिर से कंगारुओं के खिलाफ विराट कोहली ताबडतोड़ रन बनाते नजर आएंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी की फैंस का बेसब्री से इंतजार है, जोकि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पूरा हो सकता है।
शुभमन गिल बन सकते हैं Team India के उप-कप्तान
भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल को बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का उप-कप्तान भी बना सकती है। दरअसल, एशिया कप 2025 के लिए टीम के उप-कप्तान पद के लिए गिल का नाम सामने आ रहा है। जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई भविष्य में तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान रखने के पक्ष में दिख रही है। ऐसे में आगामी वनडे श्रृंखला में रोहित शर्मा के कप्तान बनाए जाने पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती है Team India
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में जाकर ये सीरीज खेलनी है। ऐसे में सेलेक्टर्स टीम के सभी प्रभावशाली खिलाड़ियों की स्क्वाड में दे सकते हैं। बल्लेबाजी की बात करें, तो रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल और विराट कोहली टॉप ऑर्डर को संभालते नजर आएंगे। नंबर-4 को पोजिशन पर श्रेयस अय्यर ने इम्पैक्टफुल परफॉर्म किया है। इसी के साथ ही टीम में बतौर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को स्थान मिल सकता है।
वहीं, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और हर्षित राणा को बतौर ऑलराउंडर गौतम गंभीर टीम (Team India) में स्थान दे सकते हैं। गेंदबाज के तौर पर टीम में स्पिन की जिम्मेदारी चाइनामैन गेंदबाद कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की होगी। वहीं, पेस अटैक के दारोमदार जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह के कंधों पर होगा। इस सीरीज में मोहम्मद शमी की वापसी की भी उम्मीद लगाई जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित स्क्वाड-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
भारत और Australia के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | स्टेडियम |
पहला वनडे | 19 अक्टूबर | ऑप्टस स्टेडियम |
दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर | एडीलेड ओवल |
तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड |
70 days until... Rohit Sharma and Virat Kohli could be in action for India again.🙋🏻 if you're counting down too! #CricketTwitter pic.twitter.com/8z8JYA7GGw
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 10, 2025
डिसक्लेमर- बीसीसीआई ने अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। ये संभावित टीम है। इसमें बदलाव संभव है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर