रोहित (कप्तान), विराट, शुभमन, हार्दिक.... न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम फिक्स, इन 15 धुरंधर खिलाड़ियों को मौका
Published - 09 Sep 2025, 03:33 PM | Updated - 09 Sep 2025, 03:48 PM

Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरा बार साल 2023 में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. जिसमें भारत को 3-0 से जीत मिली थी. वहीं अब 2 साल के बाद दोनों टीमें आमने-सामने होगी. इस दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम को भारत दौरे पर आना है. इस बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेले जाएगी.
जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. आइए इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं.
रोहित शर्मा होंगे Team India के कप्तान!
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज साल 2026 , जनवरी खेली जाएगी. टीम इंडिया (Team India) नए साल का आगाज कीवी टीम के साथ करेगी. साल 2027 में खेले जाने वाली वनडे विश्व कप के नजरिए से यह वनडे सीरीज काफी अहम होगी. चयनकर्ता उन खिलाड़ियों को फोकस करना चाहेंगे जो आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.
स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि विराट कोहली भी चुना जा सकता है. बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी टी20 और टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में अब वनडे प्रारूप में दोनों खिलाड़ियों पूरा ध्यान केंद्रित होगा.
वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया (Team India) के उभरते बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी सीरीज में उपकप्तान के रूप में चुना जा सकता है. उन्हें एशिया कप 2025( Asia Cup 2025) में वाइस कप्तान चुना गया था. वह सीरीज में इस किरदार में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल आ सकते हैं नजर
सीनियर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल को वनडे सीरीज में चुना जा सकता है. केएल राहुल ने हमेशा से ही भारतीय टीम में संकटमोचक की भूमिका निभाई है. हाल ही में इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्हें ओपनिंग बैटर की जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने इस किरदार को बखूबी निभाया और बतौर सलामी बल्लेबाज 500 से अधिक रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उनसे कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम 3 मैचों में 57.33 की औसत से 172 रन बनाए थे. जिसके लिए उन्हें मार्च के लिए ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड अपने नाम किया है. हालांकि चयनकर्ताओं मे अय्यर को एशिया कप 2025 के स्क्वाड में नहीं चुना.
जिसके बाद चयनकर्ताओं की भुमिकाओं पर कापी सवाल उठे, लेकिन उन्हें वनडे सीरीज में चुना जा सकता है. अय्यर ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 70 वनडे खेले हैं. जिनकी 65 पारियों में 48.22 की औसत से 2845 रन बनाए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह.
डिस्क्लेमर : यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है. इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं. Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता. पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
India vs New Zealand – वनडे सीरीज शेड्यूल
मैच | तारीख | स्थान (स्टेडियम) | समय (IST) |
---|---|---|---|
1 | 11 जनवरी 2026 | बारोडा (Kotambi Stadium) | दोपहर 1:30 बजे |
2 | 14 जनवरी 2026 | राजकोट (Niranjan Shah Stadium) | दोपहर 1:30 बजे |
3 | 18 जनवरी 2026 | इंदौर (Holkar Stadium) | दोपहर 1:30 बजे |
यह भी पढ़े : विराट कोहली नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को बताया क्रिस गेल ने अपने 175 रन का रिकॉर्ड तोड़ने का दावेदार
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर