रोहित (कप्तान), विराट, शुभमन, हार्दिक.... South Africa के साथ 3 वनडे मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम तैयार

Published - 12 Sep 2025, 05:56 PM | Updated - 12 Sep 2025, 11:36 PM

South Africa

South Africa: भारतीय टीम के लिए आने वाले कुछ महीने क्रिकेट के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं। क्योंकि भारत को एशिया कप के ठीक बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जाना है। फिर भारत दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ घरेलू टेस्ट वनडे और T20 सीरीज खेलेगा!

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ नवंबर दिसंबर के महीने में टीम इंडिया वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी और यह सीरीज साल 2027 के वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम किन खिलाड़ियों को आजमा सकती है और किन्हे मौका दे सकती है इस रिपोर्ट में हम आपको पूरी जानकारी देते हैं।

रोहित शर्मा होंगे South Africa के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि रोहित शर्मा को लेकर लगातार यह कहा जा रहा है कि वह शायद ही लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेल पाए। क्योंकि रोहित शर्मा की उम्र बढ़ रही है और और उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने की बात चल रही है।

हालांकि देखा जाए तो बीते कुछ दिनों में रोहित शर्मा ने जिस तरीके से सोशल मीडिया में अभ्यास की और फिटनेस बेहतर करने की तस्वीर डाली है उससे यह लग रहा है कि रोहित शर्मा को कप्तानी के लिए इंडिकेशन मिला है।

और बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी हाल ही में इंटरव्यू के दौरान कहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं और वो वनडे में खेलते दिखाई देंगे। ऐसे में रोहित शर्मा सीरीज में कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान, जानिए कब-कहां और कितने खेले जाएंगे मैच

ऋषभ पंत की हो सकती है South Africa सीरीज में वापसी

अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। पंत फिलहाल चोटिल हैं और अपना रिहैब कर रहे हैं। लेकिन जैसे ही वह फिट हो जाएंगे तो उनकी वनडे सीरीज में भी वापसी हो जाएगी।

विराट कोहली भी होंगे सीरीज का हिस्सा

वहीं इस वनडे सीरीज की बात की जाए तो विराट कोहली भी इस सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कोहली इस वक्त लंदन में लगातार अभ्यास कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं अगर उस सीरीज में कोहली का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो ये भारतीय दिग्गज अफ्रीका के खिलाफ भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

हार्दिक को भी मिलेगा टीम में मौका

भारतीय टीम की बात की जाए तो इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को भी मौका मिल सकता है। हार्दिक भारतीय व्हाइट बॉल टीम के बेहद अहम खिलाड़ी है और वनडे विश्व कप से पहले पांड्या को पूरा अभ्यास दिलाने की कोशिश टीम इंडिया की रहेगी। यही वजह है कि अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

भारतीय टीम की अगर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ संभावित टीम की बात की जाए तो कुलदीप यादव अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टीम में मौका मिल सकता है। क्योंकि भारत के पास बेहद कम वनडे मुकाबले 2027 के वनडे विश्व कप से पहले होंगे। ऐसे में भारत पूरी तैयारी के साथ उतरना चाहेगा।

South Africa वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह

मैचतारीखस्थानसमय (IST)
पहला वनडे30 नवंबर 2025जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, रांचीदोपहर 01:30 बजे
दूसरा वनडे3 दिसंबर 2025शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुरदोपहर 01:30 बजे
तीसरा वनडे6 दिसंबर 2025डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनमदोपहर 01:30 बजे

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर से गाली खाने वाले इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, सरेआम खुद बताई गलती

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma SOUTH AFRICA

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 30 नवंबर से खेली जानी है।

दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा वनडे टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा हैं।