रोहित (कप्तान), विराट, हार्दिक, सिराज.... ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के 16 सदस्यीय टीम फिक्स

Published - 04 Oct 2025, 11:31 AM | Updated - 04 Oct 2025, 11:33 AM

Team India

टीम इंडिया (Team India) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का ऐलान आज किया जाएगा। यह वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।

फिलहाल टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। इस वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कुल 16 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं टीम इंडिया (Team India) के इस स्क्वाड के बारे में।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Team India की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा

टीम इंडिया (Team India) अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज के साथ शुरू करेगी। इस सीरीज में अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है।

रोहित शर्मा अब भारत के लिए केवल वनडे प्रारूप में ही खेलते हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने विराट कोहली के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

रोहित का आखिरी वनडे मुकाबला मार्च 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल था। उस मैच में उन्होंने 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारत ने खिताब अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान कर सकता है। न्यूज़ 18 के मुताबिक, इस बार संभावित स्क्वॉड में अनुभव और युवाओं का बेहतरीन संतुलन देखने को मिल रहा है।

टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जबकि उनके साथ सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है। वहीं विराट कोहली भी टॉप ऑर्डर को मजबूती देने के लिए मौजूद रहेंगे।

मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन के कंधों पर होगी। ये तीनों खिलाड़ी परिस्थिति के हिसाब से खेल बदलने की क्षमता रखते हैं और टीम को स्थिरता प्रदान कर सकते हैं।

ऑलराउंडरों में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी नाम शामिल हैं, जो बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में संतुलन लाएंगे। इनके साथ युवा नितीश रेड्डी को भी टीम में जगह दी गई है ।

गेंदबाज़ी विभाग में स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती पर होगी, जो अपने कौशल से विपक्षी बल्लेबाज़ों को कठिनाई में डाल सकते हैं।

वहीं पेस बैटरी में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। सिराज और अर्शदीप नई गेंद से शुरुआती झटके दिलाने की ताकत रखते हैं, जबकि राणा और कृष्णा टीम को अतिरिक्त गहराई देंगे।

इस स्क्वॉड में जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं, वहीं नितीश रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवा चेहरे भी शामिल हैं। यही मिश्रण भारत को ऑस्ट्रेलिया जैसे कठिन दौरे पर मजबूती देगा।

19 अक्टूबर से शुरू होगी वनडे सीरीज

टीम इंडिया (Team India) इस दौरे पर तीन वनडे और पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी। भारत अपने दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज से करेगा और यह मुक़ाबला पर्थ के मैदान पर खेला जायेगा उसके अलावा दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में , जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर खेला जायेगा, जबकि टी 20 सीरीज का आगाज़ 29 अक्टूबर से होगा।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए संभावित 16 सदस्य भारतीय टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़े : NZ vs AUS 3rd T20I Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन? जानें पिच रिपोर्ट, स्टार प्लेयर्स और विजेता टीम

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma ind vs aus

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर 2025 से पर्थ में होगी।

इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे।