रोहित (कप्तान), विराट, बुमराह, श्रेयस, हार्दिक, केएल, संजू... इंग्लैंड के साथ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने
Published - 02 Aug 2025, 12:48 PM | Updated - 02 Aug 2025, 01:01 PM

Table of Contents
Team India: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला द ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की पहली पारी में भारत ने करुण नायर के अर्धशतक की मदद से 224 रन बनाए थे, जबकि भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पारी को 247 के स्कोर पर समेट दिया।
अब दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया (Team India) ने स्कोर बोर्ड पर दो विकेट के नुकसान पर 75 रन लगा दिए हैं। ओवल टेस्ट के बीच ही इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भी टीम इंडिया (Team India) सामने आ चुकी है। टीम की कमान जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी तो विराट कोहली के साथ संजू सैमसन भी वनडे टीम में वापसी करते नजर आएंगे।
रोहित शर्मा होंगे कप्तान!
भारतीय टीम (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 से पहले रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, रोहित ने वनडे क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
बता दें कि, तीन मैच की वनडे सीरीज की मेजबानी इंग्लिश टीम करती नजर आएगी। जबकि रोहित शर्मा इस टीम के कप्तान हो सकते हैं, तो शुभमन गिल को वनडे टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।
गिल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम के उप कप्तान नियुक्त थे और रोहित शर्मा के बाद उन्हें वनडे टीम का अगला कप्तान माना जा रहा है। इसी के चलते उन्हें इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
विराट की वापसी-संजू को मौका
वनडे कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था और एकदिवसीय प्रारूप में आगे खेलने की इच्छा जाहिर की थी। उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली को 18 सदस्यीय दल में शामिल किया जा सकता है।
जबकि कोहली के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी 2023 के बाद पहली बार वनडे टीम में मौका मिल सकता है। केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले संजू ने भारत के लिए अभी तक 16 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.66 की दमदार औसत के साथ 510 रन बनाए हैं। इस दौरान संजू के बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। बता दें कि संजू ने यह शतक साउथ अफ्रीका की मजबूत गेंदबाजी के विरुद्ध ठोका था।
कब खेली जाएगी ODI श्रृंखला?
भारत और इंग्लैंड के बीच फिलहाल पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है, जिसका आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है और उम्मीद की जा रही है कि मैच के तीसरे दिन भारत बड़ा स्कोर खड़ा कर मेजबान को मुश्किलों में डाल सकती है।
वहीं, भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की तारीखों का ऐलान भी हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला 16 जुलाई 2026 को बर्मिंघम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 16 जुलाई को सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ में आयोजित होगा।
तीसरे मुकाबला 19 जुलाई को खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स, लंदन को सौंपी गई है। वनडे सीरीज के अलावा टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की टी20 सीरीज खेलनी है।
इंग्लैंड दौरे के लिए Team India का स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर
वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल:
मैच | तारीख | स्थान |
पहला वनडे | 14 जुलाई, 2026 | एजबेस्टन, बर्मिंघम |
दूसरा वनडे | 16 जुलाई, 2026 | सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ |
तीसरा वनडे | 19 जुलाई, 2026 | लॉर्ड्स, लंदन |
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर