रोहित (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), विराट, श्रेयस, ईशान, कुलदीप... न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया

Published - 08 Aug 2025, 01:26 PM | Updated - 08 Aug 2025, 01:32 PM

New Zealand ODI Series

New Zealand ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बोर्ड ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। सीरीज की शुरुआत 11 तारीख से होगी। ब्लैककैप्स के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज (New Zealand ODI Series) के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा होंगे। वहीं शुभमन गिल को उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

वहीं, लंबे समय बाद वनडे टीम में ईशान किशन को वापसी का मौका सेलेक्टर्स देने की तैयारी में हैं। खास बात यह है कि, टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय मंच पर वापसी करने के लिए एक बार फिर पूरी तरह से तैयार हैं। चलिए आपको बताते हैं सीरीज के लिए किन-किन खिलाड़ियों पर बोर्ड के द्वारा भरोसा जताया जा सकता है।

रोहित-विराट की हो सकती है वापसी

भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर वनडे फॉर्मेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में आखिरी बार न्यूजीलैंड (New Zealand ODI Series) से भिड़ते नजर आए थे तो अब उनकी इसी टीम के खिलाफ वापसी हो सकती है।

11 से 18 तारीख के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान रोहित शर्मा को ही बनाया जा सकता है। वहीं, रोहित के अलावा विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली भी बड़े मंच पर वापसी के लिए पूरी तरह से हुंकार भर चुके हैं।

विराट ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जबकि एकदिवसीय प्रारूप को खेलने की इच्छा जताई थी। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि न्यूजीलैंड (New Zealand ODI Series) के खिलाफ जहां रोहित कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। अभी भी इस फॉर्मेट की कमान उन्हीं के ही हाथों में हैं। तो विराट कोहली को स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

ईशान को फिर से मिल सकता है किस्मत आजमाने का मौका!

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को एक बार फिर एकदिवसीय टीम में वापसी का मौका मिल सकता है। ईशान ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें सभी फॉर्मेट से अचानक ड्रॉप कर दिया गया।

हालांकि, भारतीय टीम से बाहर होने के बाद ईशान ने घरेलू क्रिकेट में दमदार वापसी की और पहले बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को वापस हासिल किया तो अब टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश कर दी है। ईशान के घरेलू प्रदर्शन और लगातार दमदार प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज (New Zealand ODI Series) में ईशान किशन को वापसी का मौका मिल सकता है।

शुभमन हो सकते हैं उप कप्तान

कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान खेली पहली टेस्ट सीरीज में ही अपनी कप्तानी का लोहा मनवा लिया। गिल ने न सिर्फ शुरुआती मैच गंवाने के बाद दमदार वापसी की, बल्कि कप्तान ने टीम को फ्रंड से लीड भी किया और सीरीज में सर्वाधिक रन ठोक दिए।

वहीं, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज में शुभमन गिल को बतौर उप कप्तान मौका मिल सकता है। बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ गिल को पहली बार जुलाई में वनडे टीम का उप कप्तान बनाया गया था, जिसके बाद वह निरंतर टीम के उप कप्तान के पद पर कायम हैं। अब उम्मीद है कि कीवी टीम के विरुद्ध गिल एक बार फिर उप कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।

कब शुरू होगी New Zealand ODI Series?

तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand ODI Series) की टीम जनवरी 2026 में भारत का दौरा करेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मैच की मेजबानी 14 जनवरी को राजकोट स्टेडियम को सौंपी गई है।

जबकि इंदौर के होलकर स्टेडियम में 18 जनवरी को तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी मैच खेला जाएगा। बता दें कि, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास इस सीरीज को 3-0 से जीतकर टेस्ट श्रृंखला में मिली ऐतिहासिक शर्मनाक हार का बदला लेने का शानदार मौका होगा। जबकि, वनडे सीरीज (New Zealand ODI Series) के खत्म होने के बाद 21 जनवरी को पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी।

भारत का संभावित स्क्वाड न्यूजीलैंड के खिलाफ

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर

नोट: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दिया गया स्क्वाड सिर्फ संभावित है, जिसका चयन खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस, अभिषेक, शुभमन, केएल राहुल... न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम फिक्स

Tagged:

shubman gill IND vs NZ Rohit Sharma INDIA VS NEW ZEALAND New Zealand ODI series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर