रोहित (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), विराट, जडेजा, बुमराह.... साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे खेलेगा भारत, 16 सदस्यीय टीम हुई फिक्स
Published - 27 Aug 2025, 01:50 PM | Updated - 27 Aug 2025, 01:53 PM

Table of Contents
South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम फिक्स हो चुकी है। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर आगामी एकदिवसीय सीरीज के लिए जहां, रोहित शर्मा को कप्तान बना सकते हैं, तो शुभमन गिल एक बार फिर उप कप्तान के रोल में नजर आ सकते हैं।
वहीं, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ियों को भी साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि आगामी वनडे सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर और हेड कोच किन-किन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं।
रोहित-गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट और टी20 कप्तान रोहित शर्मा को अब साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में कप्तान बनाया जा सकता है। रोहित ने इस साल सात मई को टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह दिया था, लेकिन वनडे क्रिकेट खेलते रहने की इच्छा जताई थी।
जबकि रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद अब उन्हें साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भी कप्तान के तौर पर शामिल किया जा सकता है। वहीं, उप कप्तान शुभमन गिल को नियुक्त किया जा सकता है।
गिल काफी लंबे समय से वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं आ रहे हैं, जिसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उप कप्तान बनाया गया था, और अब वह टेस्ट टीम के कप्तान हैं, तो टी20 में उप कप्तान भी बन चुके हैं। ऐसे में बीसीसीआई प्रोटियाज के खिलाफ एक बार फिर उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।
कोहली-जडेजा को मिल सकती है जगह
विश्व के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज विराट कोहली को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना जा सकता है। विराट ने आईपीएल 2025 में व्हाइट बॉल के सामने शानदार बल्लेबाजी की थी, और कई मौकों पर उन्होंने ऑरेज कैप पर भी कब्जा किया था।
अब कोहली के हालिया फॉर्म के आधार पर उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना जा सकता है। वहीं, टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का भी इस सीरीज के लिए चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। जडेजा ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली पांच टेस्ट मैच की सीरीज में गेंद से जहां 7 विकेट लिए थे, तो बल्ले से 500 से ज्यादा रन बनाए थे।
वह, भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। इस दिग्गज खिलाड़ी ने मैनचेस्टर टेस्ट को बचाने के लिए खूंटा गाड़ कर क्रीज पर जम गए थे, और अंत में शानदार शतक लगाकर ही वापस लौटे थे। अब उनके धमाकेदार मैन विनिंग प्रदर्शन के बाद अब उन्हें वनडे प्रारूप में और अधिक मौके मिल सकते हैं।
बुमराह की हो सकती है वापसी
भारतीय टीम से प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से एकदिवसीय फॉर्मेट से दूर चल रहे हें। बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान चोटिल थे, और आराम कर रहे थे। बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड में सर्जरी करवानी पड़ी थी, और इसी के चलते वह इतने लंबे समय तक क्रिकेट एक्शन से दूर रहे थे।
हालांकि, बुमराह ने उस चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार वापसी की, लेकिन अब टीम प्रबंधन द्वरा उनके वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत ही फैसले लिए जा रहे हैं, ताकि बुमराह पर अतिरिक्त दबाव ना डाला सके, और महत्वपूर्ण मुकाबलों के दौरान वह पूरी तरह से फिट रहे हैं। उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बुमराह का चयन किया जा सकता है, लेकिन इस दौरान वह सिर्फ दो मुकाबले ही खेलते नजर आ सकते हैं।
कब खेली जाएगी South Africa के खिलाफ वनडे सीरीज?
भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर को होगी। सीरीज का पहला मुकाबला जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में होगा।
इसके बाद सीरीज का अंतिम मैच 6 दिसंबर को डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि ये सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू हो सकते हैं।
South Africa के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर