रोहित (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), नीतीश-आकाश- रमनदीप का डेब्यू.... दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 वनडे के लिए 17 सदस्यीय टीम आई सामने

Published - 26 Aug 2025, 02:28 PM | Updated - 26 Aug 2025, 02:33 PM

South Africa

South Africa: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस दिगग्ज बल्लेबाज ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला फरवरी 2025 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें भारत को जीत मिली थी। फाइनल के हीरो भी रोहित शर्मा ही रहे थे।

मगर अब वह साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, और सिर्फ एकदिवसीय प्रारूप में बने रहने की इच्छा जताई थी।

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ रोहित शर्मा को बतौर कप्तान टी में मौका मिल सकता है, जबकि उप कप्तान शुभमन गिल ही बने रह सकते हैं। वहीं, हरफनमौला खिलाड़ी रमनदीप सिंह को इस सीरीज में पदार्पण का अवसर भी बोर्ड द्वारा दिया जा सकता है।

रोहित बन सकते हैं कप्तान

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद इस प्रारूप से रिटायरमेंट ले ली थी। इसके बाद रोहित वनडे और टेस्ट में बने रहे, लेकिन सात मई को उन्हें क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट यानी टेस्ट को भी अलविदा कह दिया, और वनडे में आगे खेलने की इच्छा जाहिर की थी।

रोहित टीम इंडिया के वर्तमान में सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। इसके चलते उम्मीद की जा रही है कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान के तौर पर मौका मिल सकता है।

बता दें कि, काफी समय से चर्चाएं चल रही हैं, कि बीसीसीआई अब भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों में निवेश करना चाहती है, जिसके चलते रोहित-विराट को बाहर किया जा सकता है। लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित बतौर कप्तान खेलते नजर आ सकते हैं।

रमनदीप का मिल सकता है डेब्यू

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रमनदीप सिंह का घरेलू और आईपीएल का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा था। वहीं, इससे पहले उन्हें साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ नवंबर 2024 में टी20 प्रारूप में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन उन्हें सिर्फ अभी तक दो मैच ही खेलने का मौका मिला है।

रमनदीप ने भारत के लिए अब तक दो मैचों की एक पारी में बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए हैं, तो इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी झटका है। रमनदीप को उनके शानदार घरेलू करियर के बाद अब वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू का मौका मिल सकता है। रमनदीप दाएं हाथ से विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ दाएं हाथ से मीडियम गति की गेंदबाजी भी करते हैं।

हालांकि, इस सीरीज में न सिर्फ रमनदीप को डेब्यू का मौका मिल सकता है, बल्कि इसके अलावा चयनकर्ता युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी वनडे सीरीज में आजमा सकते हैं। इस दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे पर अपने हरफनमौला खेल से सभी को काफी प्रभावित किया था। इसके चलते अब उन्हें वनडे फॉर्मेट में भी मौका दिया जा सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम हुई घोषित, 36 पार के 4 उम्रदराज खिलाड़ियों को मिला मौका

कब खेली जाएगी सीरीज?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच पहला वनडे मैच 30 नवंबर 2025 को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। वहीं, श्रृंखला का दूसरा मैच 3 दिसंबर 2025 को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में आयोजित होगा।

जबकि तीसरे मैच की मेजबानी 6 दिसंबर को डॉ. वाई.एस. राजाशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम को सौंपी गई है। बता दें कि, भारत काफी लंबे समय बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगा।

South Africa के खिलाफ भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

हनुमा विहारी ने उठाया बड़ा कदम, इस टीम से खेलने का किया फैसला

डिसक्लेमर- साउथ अफ्रीका (South Africa Team) के खिलाफ भारतीय टीम की स्क्वाड का ऐलान अभी बीसीसीआई की ओर से नहीं किया गया है। साथ ही इन चारों खिलाड़ियों द्वारा रिटायरमेंट की बात नहीं कही गई है। लेकिन पिछले प्रदर्शन और आगामी सीरीज के मद्देनजर ऐसा होने की एक संभावना यहां पर लिखी गई है।

Tagged:

team india Rohit Sharma india vs south africa IND vs SA ODI series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हैं।

पहला वनडे मैच 30 नवंबर, 2025 को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।

हां, रमनदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप जैसे युवा खिलाड़ियों को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।