रोहित (कप्तान), शुभमन, कोहली, ऋषभ, श्रेयस, हार्दिक ... इंग्लैंड के साथ ODI मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड फाइनल

Published - 30 Jul 2025, 07:27 PM | Updated - 30 Jul 2025, 11:37 PM

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर व्यस्त है, जहां वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. 20 जून से शुरू हुए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अंतिम और पांचवां मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर खेला जाएगा. जहां शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के पास इंग्लिश सरज़मीं पर अपनी काबिलियत साबित करने का सुनहरा मौका होगा.

इसी बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की तैयारियां भी तेज़ कर दी हैं. माना जा रहा है कि इस सीमित ओवरों की सीरीज़ में रोहित शर्मा को एक बार फिर टीम (Team India)की कमान सौंपी जा सकती है. वहीं, बल्लेबाज़ी क्रम में शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे अनुभवी नामों के शामिल होने की संभावना है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की भी वनडे टीम में जगह दी जा सकती है.

इंग्लैंड के साथ ODI मैचों के लिए Team India का स्क्वाड फाइनल

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. यह श्रृंखला 2027 में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है. चयनकर्ताओं का ध्यान अब ऐसी टीम तैयार करने पर है जो अगले वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर सके.

ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी इस दौरे का हिस्सा हो सकते हैं. दोनों ही दिग्गज अब टी20 और टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना चुके हैं, जिससे उनका पूरा फोकस अब वनडे फॉर्मेट पर है. इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. उनके मार्गदर्शन से युवा खिलाड़ियों को अपना प्रर्दशन सुधारने में मदद मिल सकती है.

इन खिलाड़ियों का Team India में हो सकता है चयन

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का टीम (Team India) में चयन हो सकता है. इन खिलाड़ियों पर दमदार प्रर्दशन कर टीम को जीत दिलाने का भार होगा. इसके साथ ही वह आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए भी भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. बात की जाए अन्य खिलाड़ियों की तो विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का चयन हो सकता है.

उनके पास आक्रमक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के गेंदबाजी क्रम की कमर तोड़ने की क्षमता है. केएल राहुल टीम के अतिरिक्त विकेटकीपर-बल्लेबाज विकल्प होंगे, जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. धुव्र जुरेल को टीम में बैकअप विकटकीपर के रुप में शामिल किया जा सकता है. रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को बतौर ऑलराउंडर चुने जाने की संभावना है.

इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेगी Team India

गौरतलब यह है कि भारत और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित तीन मैचों की वनडे सीरीज जुलाई 2026 में खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 14 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में पहले मुकाबले से होगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा वनडे 16 जुलाई को कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 19 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में होगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे होगी.

  • भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज़ खेल रही है, जिसका अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर शुभमन गिल की कप्तानी में खेला जाएगा.
  • BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2026 में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसमें रोहित शर्मा को फिर से कप्तान बनाए जाने की संभावना है.
  • संभावित स्क्वाड में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ध्रुव जुरेल जैसे युवा चेहरे भी शामिल हो सकते हैं.
  • चयनकर्ताओं का फोकस इस सीरीज़ के जरिए ऐसे खिलाड़ियों को परखने पर है जो वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें.
  • तीन मैचों की सीरीज़ का पहला वनडे 14 जुलाई को बर्मिंघम, दूसरा 16 जुलाई को कार्डिफ और तीसरा 19 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

इंग्लैंड के खिलाफ संभावित Team India: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), धुव्र जुरेल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए Team India का शेड्यूल

मैच नंबरदिनांकदिनस्थानसमय (भारतीय समयानुसार)समय (GMT/स्थानीय)
पहला वनडे14 जुलाईमंगलवारएजबेस्टन, बर्मिंघमशाम 5:30 बजे12:00 PM GMT / 01:00 PM स्थानीय
दूसरा वनडे16 जुलाईगुरुवारसोफिया गार्डन्स, कार्डिफशाम 5:30 बजे12:00 PM GMT / 01:00 PM स्थानीय
तीसरा वनडे19 जुलाईरविवारलॉर्ड्स, लंदनदोपहर 3:30 बजे10:00 AM GMT / 11:00 AM स्थानीय

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के खत्म होते ही टीम इंडिया से बर्खास्त होंगे यह दिग्गज, BCCI जल्द दिखाएगा बाहर का रास्ता

Tagged:

shubman gill team india Rohit Sharma shreyas iyer hardik pandya rishabh pant Ind vs Eng England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर