रोहित(कप्तान), कोहली, जडेजा, बुमराह.... 14 तारीख से इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 03 Oct 2025, 02:26 PM | Updated - 03 Oct 2025, 02:31 PM

England ODI Series

England ODI Series : भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त है। इसके खत्म होते हैं टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होना है। इस बीच भारत के अगले साल इंग्लैंड दौरे पर जाने और वनडे सीरीज खेलने की जानकारी मिल रही है, जिसके लिए टीम चयन भी शुरू हो गया है।

टीम इंडिया ने अगले साल जुलाई की 14 तारीख से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज (England ODI Series) के लिए 16 सदस्यीय मजबूत टीम बनाने पर जोर दिया जा रहा है। चयनकर्ता अनुभव को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा को फिर से टीम की कमान दे सकते हैं, वहीं विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को टीम में प्रमुखता मिल सकती है।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान!

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल जुलाई में खेले जाने वाले वनडे सीरीज (England ODI Series) के लिए 16 सदस्यीय टीम लगभग तय कर ली है। यह सीरीज 14 जुलाई 2026 से शुरू होगी, जिसमें दोनों टीमें तीन मुकाबलों में आमने-सामने होंगी।

टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होने की पूरी संभावना है, जबकि मध्यक्रम की जान विराट कोहली के साथ रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी स्क्वॉड में जगह मिलनी तय मानी जा रही है।

चयनकर्ताओं ने इस बार टीम में अनुभव और युवाओं का सही तालमेल बिठाने की कोशिश की है, ताकि इंग्लैंड की चुनौती का मजबूती से सामना किया जा सके।

ये भी पढ़ें- अहमदबाद टेस्ट के साथ ही दिल्ली टेस्ट के लिए प्लेइंग XI आई सामने, साई-रेड्डी होंगे बाहर, ये 2 खिलाड़ियों की होगी एंट्री

सीनियर खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (England ODI Series) में भारत की नजरें पूरी तरह से अपने सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी होंगी। रोहित शर्मा बतौर कप्तान लंबे समय से भारत के लिए भरोसेमंद रहे हैं और उनका फॉर्म इंग्लैंड की पिचों पर अहम भूमिका निभाएगा।

वहीं, विराट कोहली भी अपने अनुभव से टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे। वैसे भी रोहित और कोहली टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद सिर्फ वनडे मुकाबलों पर ही ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में उनके अनुभव की जरूरत टीम को सबसे ज्यादा होगी।

वहीं, रवींद्र जडेजा न सिर्फ गेंदबाजी बल्कि ऑलराउंडर के तौर पर टीम को बैलेंस देंगे। जरूरत के मुताबिक लोअर ऑर्डर में उनकी बल्लेबाजी टीम को बूस्ट करने का काम करेगी। जबकि जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ तुरुप का इक्का साबित हो सकती है। इन वरिष्ठ खिलाड़ियों के कंधों पर इंग्लैंड वनडे सीरीज (England ODI Series) जीत का सबसे बड़ा भार रहेगा।

England ODI Series नए खिलाड़ियों को भी मौका

चयनकर्ताओं ने इस टीम में कुछ युवाओं को भी मौका देकर भविष्य की तैयारी का संकेत दिया है। कई युवा खिलाड़ी जिन्होंने हाल के दिनों में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया, उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

चयनकर्तओं का मकसद सिर्फ इंग्लैंड दौरे पर टीम को मजबूती देना नहीं है, बल्कि 2027 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए विकल्प तैयार करना भी है। इंग्लैंड की तेज उछाल भरी और स्विंग लेती पिचों पर इन युवाओं की परीक्षा होगी और यही देखने वाली बात होगी कि वे अपने मौके को कैसे भुनाते हैं।

England ODI Series के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।

Disclaimer: इंग्लैंड दौरे के लिए आधिकारिक टीम को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई घोषणा नहीं हुई है। यह संभावित 16 सदस्यीय टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- शतक बनाकर क्यों बजाई केएल राहुल ने सिटी? राज से उठ गया पर्दा, VIDEO वायरल

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज अगले साल जुलाई में खेली जानी है।

भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी।

भारतीय टीम अगले साल इंग्लैंड का दौरा करेगी, वहीं वनडे सीरीज खेली जाएगी।