रोहित (कप्तान), गिल (उपकप्तान), श्रेयस, विराट, हार्दिक..., दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

Published - 03 Sep 2025, 02:12 PM | Updated - 03 Sep 2025, 02:24 PM

Rohit Captain Gill Vice Captain Shreyas Virat Hardik 16 Member Team India Fixed For South Africa ODI Series

Team India: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा इस साल भारतीय टीम में काफी कम नजर आने वाले हैं। दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है, जोकि एशिया कप 2025 के बाद खेली जानी है।

लेकिन इस साल दोनों दिग्गज साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का भी हिस्सा होंगे। रोहित शर्मा के कंधों पर ही टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी भी होगी। लेकिन शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का स्क्वॉड फिक्स हो चुका है।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए Team India हुई तैयार, शुभमन (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), सरफराज, देवदत्त, साई....

SA के खिलाफ रोहित शर्मा करेंगे Team India की कप्तानी!

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच में इस साल नवंबर-दिसंबर में वनडे और टी-20 सीरीज खेली जानी है। एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर, दूसरा मैच 3 दिसंबर और तीसरा मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा। ये घरेलू सीरीज होने वाली है।

वनडे श्रृंखला के लिए टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में होगी, ये कहा जा सकता है। अगर हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो उनकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी करना लगभग पक्का है।

शुभमन गिल होंगे Team India के उप-कप्तान?

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को इस सीरीज में वनडे टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। उन्हें हाल ही में एशिया कप से पहले ही टी-20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। जिसके बाद से माना जा रहा है कि भविष्य में वो ही तीनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान होंगे। ऐसे में साफ है कि शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है।

विराट कोहली की वापसी, श्रेयस-केएल संभालेंगे मीडिल ऑर्डर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला की बात करें, तो रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं। नंबर-3 पर विराट कोहली का आना तय है। उप-कप्तान शुभमन गिल को नंबर-4 का स्थान मिल सकता है। इसी के साथ ही श्रेयस अय्यर और केएल राहुल टीम में मीडिल ऑर्डर को संभाल सकते हैं। केएल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

वहीं, ऋषभ पंत विकेटकीपर के दूसरे ऑप्शन के तौर पर टीम में शामिल किये जा सकते हैं। बतौर ऑलराउंडर टीम में अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को स्थान मिल सकता है। वहीं, कुलदीप यादव के साथ ही वरुण चक्रवर्ती स्पिन और जसप्रीत बुमराह-अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाजी का जिम्मा मिल सकता है। इस सीरीज में मोहम्मद सिराज को स्थान मिल सकता है, लेकिन घरेलू सीरीज होने के चलते उनके स्थान पर रवि बिश्वोई को भी मौका दिया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित 16 खिलाड़ियों की टीम-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज/रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ के खिलाफ वनडे टीम का शेड्यूल

तारीखमैचस्थान
30 नवंबर, रविपहला वनडेJSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची
03 दिसंबर, बुधदूसरा वनडेशहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
06 दिसंबर, शनितीसरा वनडेडॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

डिसक्लेमर- साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय वनडे टीम (Team India) का अभी ऐलान ऑफिशियल तौर पर नहीं हुआ है। ये टीम एक्सपर्ट्स से बातचीत और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से लिखी गई है। इस टीम मे बदलाव पूरी तरह से संभव हैं।

ये भी पढ़ें- जसप्रीत (कप्तान), ऋषभ (उपकप्तान), मयंक, ईशान, श्रेयस.... साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैच के लिए Team India आई सामने

Tagged:

Virat Kohli team india kl rahul Rohit Sharma hardik pandya IND VS SA india vs south africa cricket news
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी।

वर्तमान में भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं।