रोहित (कप्तान), बुमराह, विराट, केएल, श्रेयस, यशस्वी, वरुण... दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स

Published - 08 Aug 2025, 04:04 PM | Updated - 08 Aug 2025, 04:07 PM

रोहित (कप्तान), बुमराह, विराट, केएल, श्रेयस, यशस्वी, वरुण... दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की Team India हुई फिक्स

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे के बाद अपने घर में आने वाले दिनों में साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताने के बाहर चल रहे खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. जबकि कुछ प्लेयर्स को वनडे टीम में वापसी करने का मौका दिया जा सकता है.

चयनकर्ताओ ने अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों का नाम फाइनल कर लिया है. जिन्हें इस दौरे पर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. चलिए एक नजर डाल लेते भारत के संभावित स्क्वाड पर....

नवंबर में Team India अफ्रीका के साथ खेलेगी 3 वनडे

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में शुभमन गिल की कप्तानी में इग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. सीरीज 2-2 से बराबर रही. वहीं इस दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. जहां अक्टूबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है.

जिसके बाद फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक साउथ अफ्रीका को नवंबर दौरे पर भारतीय दौरे पर आना है. इस बीच दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज देखने को मिलेगी. सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची, दूसरा 3 दिसंबर को रायपुर और आखिरी वनडे विशाखा पट्टनम में 6 दिसंबर को खेला जाएगा.

विराट-रोहित की 6 महीने बाद मैदान पर वापसी!

भारतीय फैंस दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को काफी मिस कर रहे हैं. इग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से दोनों प्लेयर्स ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वहीं इससे पहले साल 2024 में टी20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी. जिसकी वजह से विराट-रोहित मैदान पर नजर नही आ रहे हैं.

आखिरी दोनों स्टार बल्लेबाजों को टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में चैंपियंस ट्रॉफी में एक साथ खेलेते हुए देखा गया था. करीब 6 महीने का समय होने जा रहा है. दोनोंखिलाड़ी मैदान से दूर है. ऐसे में विरात-रोहित अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में एक साथ खेलते हुए दिखाई पड़ सकते हैं.

बुमराह-केएल राहुल समेत इन प्लेयर्स के पास बड़ा मौका

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाजों में एक है. बुमराह इस प्रारूप से दूर हैं. उन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. वहीं अब उनकी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी हो सकती है. बुमराह ने भारत के लिए 89 वनडे मैचों में 149 विकेट चटकाकर दिए हैं.

इनके अलावा चयनकर्ता स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में शामिल कर सकते हैं. केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर ओपन 500 से अधिक रन बनाए. वही मध्य क्रम की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी जा सकती है. वहीं टीम इंडिया (Team India) युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और करूण नायर पर भी चयनकर्ताओं की नजर रहेगी.

IND vs SA 2025–26 वनडे सीरीज़ का पूरा शेड्यूल

मैच संख्यादिनांकस्थानस्टेडियम
पहला वनडे30 नवम्बर 2025रांचीJSCA इंटरनेशनल स्टेडियम
दूसरा वनडे3 दिसम्बर 2025रायपुरशहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम
तीसरा वनडे6 दिसम्बर 2025विशाखापट्टनमACA–VDCA क्रिकेट स्टेडियम

अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का सभावित स्क्वाड

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर , केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़े : ध्रुव जुरेल (कप्तान), रजत पाटीदार, कुलदीप, दीपक चाहर, खलील... एशिया कप 2025 से पहले 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान

Tagged:

team india Rohit Sharma jasprit bumrah india vs south africa cricket news
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर