रोहित (कप्तान), बुमराह (उपकप्तान) वरुण,श्रेयस,शमी ... दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

Published - 09 Aug 2025, 03:18 PM | Updated - 09 Aug 2025, 03:20 PM

Team India

Team India: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत से पहले रिटायरमेंट का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था, हालांकि, उनके फैंस रोहित को एकदिवसीय प्रारूप में लंबे समय तक खेलते देखना चाहते हैं।

अब इसी बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया सामने आ चुकी है। खास बात यह है कि, इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान जहां रोहित शर्मा को सौंपी गई है तो उप कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह निभाते नजर आएंगे।

रोहित के हाथों में होगी Team India की कमान

टीम इंडिया (Team India) के स्टार कप्तान रोहित शर्मा ने भले ही टेस्ट और टी20 प्रारूप को अलविदा कह दिया है, लेकिन एकदिवसीय प्रारूप में रोहित का बल्ला अभी भी आग उगल रहा है। यही कारण है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए न सिर्फ स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है, बल्कि कप्तान के तौर पर वापसी भी हो सकती है।

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलती नजर आ रही थी, जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने खिताब जिता था। इसके बाद रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान बन गए हैं। अब रोहित न सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाते नजर आएंगे, बल्कि अपनी कप्तानी ने प्रोटियाज टीम को शिकस्त का स्वाद भी चखाना चाहेंगे।

बुमराह बन सकते हैं उप कप्तान

शुभमन गिल को रोहित के संन्यास के बाद टीम इंडिया (Team India) का नया फुल टाइम टेस्ट कप्तान बनाया गया था, लेकिन इस साल लंबी टेस्ट श्रृंखलाओं के चलते शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है तो जसप्रीत बुमराह को वनडे टीम का नया उप कप्तान बनाया जा सकता है।

दरअसल, बुमराह इससे पहले टेस्ट टीम के कार्यवाहक कप्तान और उप कप्तान के पद पर रह चुके हैं, लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने खुद उप कप्तानी के पद से हटने का निर्णय लिया था, क्योंकि उनका इंग्लैंड दौरे पर पूरे पांच मैच खेलना तय नहीं था, जिसके चलते यह फैसला उनके द्वारा दिया गया था। हालांकि, अब शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में बुमराह को एक बार फिर उप कप्तानी का कार्यभार सौंपा जा सकता है।

कब खेली जाएगी वनडे सीरीज?

रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर वापसी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि साउथ अफ्रीका बनाम भारत के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर 2025 को रांची में घमासान मुकाबले से होगी।

वहीं, प्रोटियाज और भारतीय टीम (Team India) के बीच दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा तो तीसरे वनडे मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम स्टेडियम को सौंपी गई है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह श्रृंखला बेहद रोमांचक और कांटे की टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है।

साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज

नोट: हमारे द्वारा बनाया गया स्क्वाड सिर्फ संभावित है। BCCI ने ऑफिशियल दल का ऐलान नहीं किया है।

IND vs SA टीम का शेड्यूल

मैचतारीखस्थानसमय (IST)
पहला वनडे30 नवंबर, 2025 (रविवार)जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, रांचीदोपहर 1:30 बजे
दूसरा वनडे3 दिसंबर, 2025 (बुधवार)शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुरदोपहर 1:30 बजे
तीसरा वनडे6 दिसंबर, 2025 (शनिवार)वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनमदोपहर 1:30 बजे

रोहित (कप्तान), बुमराह, विराट, केएल, श्रेयस, यशस्वी, वरुण... दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर