T20 क्रिकेट में अपने-अपने देशों के लिए 400 से ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज

author-image
पाकस
New Update
rohit sharma ipl

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके मैदान पर खड़े रहने भर से ही दर्शकों को उनकी पसंदीदा टीम की जीत की उम्मीद बंध जाती है। अब वो बल्लेबाज भी हो सकते हैं और गेंदबाज भी हो सकते हैं। दरअसल जब से क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप T20 क्रिकेट शुरू हुआ है तब से बल्लेबाज हमेशा ही हावी होकर खेलते रहे और बड़े स्कोर बनाते हैं। T20 क्रिकेट को हमेशा से ही गेंदबाजों का काल माना जाता है।

 इसीलिए तो इस प्रारूप में बल्लेबाजों के नाम ज्यादा रिकॉर्ड हैं, ये बल्लेबाज सिर्फ बड़ा स्कोर ही नहीं बल्कि चौके-छक्कों की बरसात भी बहुत आसानी से करते हैं। हाल में विश्व क्रिकेट में सबसे विध्वंसक सलामी बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट में 400 छक्के लगाने का कारनामा कर दिया है और ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय और कुल पांचवें बल्लेबाज हैं। आज हम आपको उन्हीं सब बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे।

इन 5 बल्लेबाजों ने टी20 में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के

1. क्रिस गेल (1042 छक्के)

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को सबसे सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। गेल T20 क्रिकेट में कुल 35 अलग-अलग टीमों के लिए अभी तक कुल 448 टी20 मैच खेले हैं, जिनकी 440 पारियों में सबसे ज्यादा 22 शतकों और 87 अर्धशतकों के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा 14276 रन बनाए हैं। 

बता दें कि इन मैचों में गेल ने 145.71 के स्ट्राइक रेट के साथ और 36.79 की औसत के साथ रन बनाए हैं। क्रिस गेल ने इन मैचों में दुनिया में किसी भी और खिलाड़ी से बहुत ही ज्यादा 1042 छक्के लगाए हैं। क्रिस ने 2013 में टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर नाबाद 175 बनाया था।

2. ब्रेंडन मैकुलम (485 छक्के)

Brendon_McCullum_

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए तीनों प्रारूपों में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर जीत हासिल कर चुके पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने अपनेT20 करियर में 16 टीमों के लिए अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर चुके हैं। ब्रेंडन ने अभी तक कुल 370 T20 मैच खेले हैं।

इन मैचों में मैकुलम ने 364 पारियां खेली हैं, जिनमें उनके खाते में 136.49 के स्ट्राइक रेट व 29.97 की औसत के साथ 9922 रन दर्ज हो चुके हैं। साथ ही आपको बता दें कि मैकुलम ने इस दौरान 485 छक्कों व 924 चौकों की मदद व 55 अर्धशतकों व 7 शतकों की मदद से यह सभी रन बनाए हैं।

3. शेन वॉटसन (467 छक्के)

shane

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने ना सिर्फ अपनी राष्ट्रीय बल्कि दुनिया कि कई फ्रेंचाइजी टीमों के लिए भी अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। अभी तक उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 343 T20 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 335 पारियों में बल्लेबाजी की है। 

बता दें कि शेन ने इन पारियों में 138.30 के स्ट्राइक रेट व 29.30 की औसत के साथ बल्लेबाजी की है। साथ ही यह भी जान लीजिए कि वॉटसन ने 6 शतक व 53 अर्धशतक लगाए हैं और इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 124 का रहा। उन्होंने अपने करियर में 785 चौके और 467 छक्के जड़े थे।

4. एबी डिविलियर्स (434 छक्के)

ab IPL rcb

आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्यक्रम के मुख्य बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स ने अभी तक कुल 30 देशी विदेशी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। एबी को क्रिकेट की दुनिया में मिस्टर 360 के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि वो मैदान के सभी कोनों में गेंद को पहुंचाने की क्षमता रखते हैं।

डिविलियर्स ने अभी तक अपने करियर में 337 T20 मैचों में 317 पारियां खेली हैं। इन मैचों में एबी ने 150.39 के स्ट्राइक रेट और 37.32 की औसत के साथ 9368 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 749 चौके व 434 छक्के निकल चुके हैं। साथ ही उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 133 रन है।

5.रोहित शर्मा (400 छक्के)

rohit sharma pull t20

अंतरराष्ट्रीय T20 मैचों में सबसे ज्यादा चार शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, जिन्होंने आईपीएल 2021 के 51 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के इस कप्तान ने दो छक्के लगाकर टी20 क्रिकेट में भी अपने 400 छक्के भी पूरे कर लिए। बता दें कि इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने अभी तक 355 टी20 मैच खेले हैं।

 आईपीएल के सबसे सफल कप्तान बन चुके और टीम को पांच बार ख़िताब दिलवा चुके रोहित शर्मा ने इन मैचों की 342 पारियों में बल्लेबाजी की है और 133.31 के स्ट्राइक रेट व 31.95 की औसत के साथ 9428 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक व 65 अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही यह भी जान लीजिए कि रोहित ने इन रनों के लिए 400 छक्के और 827 चौके जड़े हैं।

रोहित शर्मा क्रिस गेल ब्रेंडन मैकुलम शेन वाटसन एबी डिविलियर्स टी20 क्रिकेट