4,4,4,4,6,6...., रोहित-यशस्वी रणजी में हुए फ्लॉप, तो शार्दुल ठाकुर बने संकटमोचक, धुंआधार बल्लेबाजी कर शतक जड़ने से चूके
Published - 23 Jan 2025, 10:39 AM

Shardul Thakur: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रणजी ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी मैदान में हैं. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे बड़े खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट मुंबई के लिए खेल रहे हैं. जम्म-कश्मीर के खिलाफ खेले गए मैच की पहली पारी में यह दोनों खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए. कप्तान अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. जिसके बाद मुंबई की टीम की हालात बद से बदत्तर होती चली गई. लेकिन, 8वें नवंबर पर बैटिंग करने आए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) टीम के लिए संकटमोचन साबित हुए. जिन्होंने अपनी क्लास दिखाते हुए तूफानी बल्लेबाजी की और शतक से मात्र इतने रन चूक गए...
Shardul Thakur रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए बने संकटमोचन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/23/UKQSO9xyuiTcFmPvb1Na.png)
रणजी ट्रॉफी में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई. जिसके बाद माना जा रहा था कि मुंबई की टीम जम्मू-कश्मीर की टीम पर भारी पड़ सकती है. लेकिन, नाम बड़ा और दर्शन छोटे. इस मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए.
टीम 50 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी और 7 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे. लेकिन, 8वें पायदान पर बैटिंग के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने टीम की नैय्या पार लगाई. वह मुश्किल समय में पिच पर टिके रहे. उन्होंने 57 गेंदों का सामना किया और 51 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले. हालांकि शतक जड़ने से मात्र 49 रन चूक गए. अगर थोड़ी देर वो और टिक जाते तो जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे शतक आना पक्का था.
रोहित-जायसवाल और रहाणे-अय्यर जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने कटाई नाक
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भले 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली हो. लेकिन, मुंबई की टीम का प्रदर्शन इस मुकाबले में काफी निराशाजनक रहा, पूरी टीम ने 32..2 ओवर्स खेले और 120 रन बनाकर ढेर हो गई. वो गनीमत रही कि ठाकुर के बल्ले से कुछ रन निकल गए नहीं तो यह टीम 100 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती. इस दुर्गति के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे बड़े खिलाड़ी जिम्मेदार है जो 4 और 3 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे 12 और श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 11 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह ना मिलने से गुस्से में आए ये 4 भारतीय खिलाड़ी, भरी जवानी में करने जा रहे संन्यास का ऐलान!
यह भी पढ़ें: भारत की ये B टीम भी रखती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने का दम, गायकवाड़ कप्तान, संजू-सूर्या-करुण नायर भी शामिल