एडिलेड में रोहित-विराट की अग्नि परीक्षा, एक चूक और हमेशा के लिए काट जाएगा टीम से पत्ता

Published - 22 Oct 2025, 03:01 PM | Updated - 22 Oct 2025, 03:02 PM

Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ वनडे में सात महीने बाद वापसी कर रहे थे, लेकिन दोनों ही दिग्गज बल्ले से कोई बड़ा प्रभाव छोड़ने में विफल रहे। रोहित शर्मा ने जहां पहले वनडे में 14 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली थी तो किंग कोहली खाता तक नहीं खोल सके।

दोनों खिलाड़ियों का ये शर्मनाक प्रदर्शन उस समय आया है, जब आलोचक लगातार उनपर हमला बोल रहे हैं और युवाओं को मौका देने की बात कर रहे हैं। लेकिन उम्मीद है कि एडिलेड में रोहित-विराट (Virat Kohli) की अग्निपरीक्षा हो सकती है, क्योंकि अगर वह इस मैच में चूक जाते हैं को हमेशा-हमेशा के लिए टीम से पत्ता काटा जा सकता है।

पहले मैच में फ्लॉप हुए थे रोहित शर्मा

भारतीय टीम के प्रारंभिक बल्लेबाज रोहित शर्मा पर्थ वनडे में बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। रोहित शर्मा उस मैच में 14 गेंदों पर केवल 8 रन बनाने में सफल हुए थे। हालांकि, रोहित बल्लेबाजी के दौरान अच्छी लय में नजर आ रहे थे, ऐसे में अगर रोहित शर्मा दूसरे मैच में भी फ्लॉप होते हैं तो फिर उनका पत्ता टीम इंडिया से कट सकता है।

रोहित ने पर्थ में सात महीने बाद वापसी की थी, जिसके चलते कोच गौतम गंभीर और कप्तान गिल पूर्व कप्तान को एक और मौका दे सकते हैं, ताकि वह वापस अपनी पुरानी लय में लौट सके और भारत के लिए बल्ले से धमाकेदार पारी खेल सके।

कोहली से होगी ‘’विराट’’ पारी की उम्मीद

रोहित शर्मा के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी पर्थ वनडे में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे किंग कोहली ने क्रीज पर 8 गेंदों तक संघर्ष किया, लेकिन वह इस दौरान खाता तक नहीं खोल सके।

कंगारू तेज गेंदबाजों ने विराट कोहली (Virat Kohli) को ऑफ स्टंप के बाहर अधिकांश गेंदबाजी की, जिसका जवाब विराट कोहली के पास बिल्कुल भी नहीं था। अब एडिलेड में भी विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इसी लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर सकते हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किंग कोहली रनों का अंबार लगाते हैं या एक बार फिर कंगारुओं के जाल में फंस जाते हैं।

एडिलेड में किंग कोहली हासिल करेंगे ये 2 बड़े माइलस्टोन, क्रिकेट की दुनिया में एक बार फिर रचेंगे इतिहास

चीफ सेलेक्टर दे चुके हैं रोहित-Virat Kohli को नसीहत

भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने हाल ही में रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बयान दिया था। अगरकर ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में अपने बयान में कहा था कि

''फिलहाल रोहित-विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा हैं और दो साल बाद स्थिति क्या होगी, इसपर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। तो सिर्फ इन्हीं दो के बारे में अभी क्यों सोचना? यह भी हो सकता है कि कुछ युवा खिलाड़ी भी उस टूर्नामेंट से बाहर रहे।''

बता दें कि, अगरकर का यह बयान उस समय आया है, जब रोहित-विराट के भविष्य में वनडे विश्व कप 2027 तक टीम में बने रहने की खबरें सामने आ रही थीं।

घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य

हालांकि, अजीत अगरकर के इस बयान से कुछ सप्ताह पहले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि अगर रोहित-विराट (Virat Kohli) को वनडे टीम में बने रहना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना होगा। लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि एडिलेड वनडे में फ्लॉप रहने के बावजूद उन्हें अगली सीरीज में मौका मिलता है या फिर ये दोनों दिग्गजों का सफर ऑस्ट्रेलिया में समाप्त हो जाएगा।

IND vs AUS दूसरे वनडे से पहले क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान, इस खिलाड़ी को रातोंरात बनाया कप्तान

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

रोहित शर्मा ने 8 रन बनाए और विराट कोहली खाता भी नहीं खोल सके।

क्योंकि अगर वे एडिलेड में भी फ्लॉप होते हैं तो टीम से बाहर किए जा सकते हैं।