रोहित-कोहली दोनों को जगह, इस बार बुमराह-हार्दिक की भी वापसी, न्यूजीलैंड वनडे के लिए कुछ ऐसी टीम इंडिया

Published - 11 Dec 2025, 01:07 PM | Updated - 11 Dec 2025, 01:14 PM

Team India

भारत बनाम न्यूजीलैंड की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होना है। नए साल की शुरुआत में यह सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में भारतीय टीम (Team India) कुछ बदलावों के साथ उतर सकती है और कुछ खिलाड़ियों की टीम में नए अंदाज में वापसी भी हो सकती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो रोहित- विराट को भी सीरीज में जगह मिल सकती है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि कौन-से और खिलाड़ियों की टीम में मौका मिल सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए Team India का हुआ ऐलान

भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 11 जनवरी से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम (Team India) लगभग फाइनल हो चुकी है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक किसी भी तरह का कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन बीसीसीआई ने अपने प्लान में उन खिलाड़ियों को लगभग तय कर लिया है जिसे वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका देते हुए नजर आ सकते हैं।

रोहित- विराट की जगह बरकरार

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) के दो सुपरस्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दोनों खिलाड़ी लगातार भारतीय टीम के लिए एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं और दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया और 302 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा ने भी दो शानदार अर्धशतक जड़े।

यह भी पढ़ें: MIE vs ADKR 11th T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

बुमराह- हार्दिक की भी होगी टीम में वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के दो और स्टार खिलाड़ी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। दोनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे। फिलहाल दोनों T20 सीरीज खेल रहे हैं और अब उनकी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी भी लगभग तय मानी जा रही है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो कप्तान शुभमन गिल की टीम में वापसी होगी। इसके अलावा टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।

इसके अलावा अगर भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज को टीम में मौका मिल सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान) रोहित शर्मा, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप खेलने को श्रीलंका जाने को तैयार हुए ये 15 भारतीय खिलाड़ी, इन्ही के पास टूर्नामेंट की जर्सी

Tagged:

Virat Kohli IND vs NZ team india Rohit Sharma jasprit bumrah cricket news
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

शुभमन गिल

11 जनवरी 2026