रोहित और इशांत शर्मा को कोच रवि शास्त्री का अल्टीमेटम, अगर ऐसा नहीं हुआ तो मौका मिलना मुश्किल

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने सीनियर खिलाड़ियों में से एक रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज में भाग

author-image
jr. Staff
New Update

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने सीनियर खिलाड़ियों में से एक रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज में भाग लेने पर आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा. रोहित हैमस्ट्रिंग और इशांत साइड स्ट्रेन की वजह से मांसपेशियों में खिंचाव के कारण एनसीए में रिहैबिलिटेशन पर हैं.

अगर वो समय पर ऑस्ट्रेलिया नहीं आए तो होगी मुश्किल- रवि शास्त्री

publive-image

बीसीसीआई ने अभी उनके ऑस्ट्रेलिया जाने की तारीख के बारे में नहीं बताया है. ऑस्ट्रेलिया जाने की तारीख के बारे में नहीं बताया है. ऑस्ट्रेलिया में 14 दिनों के जरुरी क्वारंटाइन को देखते हुए अगर वे सोमवार को भारत से रवाना नहीं हुए तो ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ छह से आठ दिसंबर के बीच भाग नहीं ले पाएंगे. रवि शास्त्री ने कहा कि

"यह पहले ही तय हो गया था कि चोट के कारण रोहित सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. वे यह देखना चाह रहे थे कि उन्हें कितने आराम की जरुरत है, क्योंकि आप ज्यादा लंबे समय तक विश्राम नहीं कर सकते हैं. अगर टेस्ट सीरीज में खेलना है तो आपको अगले तीन से चार दिनों में फ्लाइट में होना होगा. यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो यह मुश्किल होगा."

स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनिंग कर रहे रोहित

publive-image

उन्होंने आगे कहा कि

"एनसीए की मेडिकल टीम फिलहाल आकलन कर रही है कि रोहित का खेल से ब्रेक कब तक रहेगा. अगर उन्हें लंबे समय तक आराम करना पड़ा तो चीजों मुश्किल हो सकती हैं, क्योंकि आपको क्वारंटाइन को भी ध्यान में रखना है. वहीं रोहित ने कहा था कि वो एनसीए में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनिंग कर रहे हैं."

"इशांत का मामला भी रोहित की तरह ही है. आप वास्तव में नहीं जानते कि वे दोनों कब ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए तैयार होंगे. जैसा मैंने कहा, अगर किसी को टेस्ट सीरीज में खेलना है, तो उसे अगले चार या पांच दिनों में उड़ान भरनी होगी. नहीं तो, यह बहुत मुश्किल होगा."   

मयंक और शुभमन में होगी सलामी बल्लेबाज के लिए जिम्मेदारी

शुभमन और मयंक को टीम में नहीं मिला मौका, चयनकर्ताओं पर फूटा फैंस का गुस्सा | msk prasad trolls after Shubman gill and Mayank Agarwal have not given chance in team india

भारतीय टीम प्रबंधन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बेहतर सलामी जोड़ी बनाने पर विचार कर रहा है. ऐसे में शिखर धवन के जोड़ीदार के रूप में मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल के बीच प्रतिस्पर्धा होगी. वहीं भारतीय टीम ने पिछली वनडे सीरीज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली थी. जहां उन्हें 0-3 से हार का सामान करना पड़ा था. जहां तक शुभमन गिल के चयन का सवाल है तो यह फैसला कोच और कप्तान कोहली का होगा.

रोहित शर्मा रवि शास्त्री शुभमन गिल विराट कोहली