Team India: देश में इस वक्त घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 खेला जा रहा है. इस दौरान एक खिलाड़ी का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसके बाद माना जा रहा है कि टीम इंडिया(Team India) को एक ओपनर बल्लेबाज मिल गया है. आपको बता दें कि मौजूदा समय में मेन इन ब्लू के पास पहले से ही गायकवाड़, जयसवाल, शुभ मन गिल, इशान किशन और रोहित शर्मा के रूप में 5 ओपनर बल्लेबाज हैं. इन सबके बाद अब भारत को एक और खतरनाक ओपनर खिलाड़ी मिल गया है, जिसने शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया में एंट्री के लिए अपना दावा ठोक दिया है.
इस खिलाड़ी ने शतक लगा Team India में एंट्री के लिए ठोका दावा!
दरअसल, विजय हजारे वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर में आज (9 दिसंबर) केरल का सामना महाराष्ट्र से हो रहा है. इस दौरान महाराष्ट्र के कप्तान केदार जाधव ने टॉस जीतकर केरल को बल्लेबाजी के लिए भेजा. कृष्णा प्रसाद और रोहन एस कुन्नामल की सलामी जोड़ी ने केरल की पारी की शुरुआत की. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने शानदार शतक लगाए. हालांकि, रोहन एस कुन्नामल का शतक बेहद खास था. इस मैच में उन्होंने 83 गेंदों में स्कोर सो का आंकड़ा छू लिया और टीम इंडिया (Team India) में एंट्री के लिए दावा ठोक दिया.
रोहन एस कुनुम्मल ने 83 गेंदों में शतक लगाया
आपको बता दें कि केरल के ओपनर रोहन एस कुनुम्मल ने 83 गेंदों में शतक लगाया. रोहन ने 85 गेंदों पर 104 रन बनाए. पहले ओवरों में महाराष्ट्र के गेंदबाजों को बेहतर स्विंग और मूवमेंट मिला. ऐसे में दोनों खिलाड़ी कुछ नहीं कर सके. लेकिन इसके बाद रोहन ने गियर बदल लिया. अर्धशतक पूरा करने के बाद ड्राइविंग सीट पर रोहन के रहते केरल ने दबदबा बना लिया. फिर इसके बाद रोहन ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की.
लेकिन वो शतक लगाने के बाद आउट हो गए. उन्होंने 95 गेंदों पर 18 छक्कों और 1 छक्के की मदद से 126 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए. हालांकि वह आउट हो गए. लेकिन उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना दावा ठोक दिया. इस सेंचुरी के बाद उन्होंने खास अंदाज में इसका जश्न मनाया. जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.
A fantastic 💯 from Rohan Kunnummal 💪💪
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 9, 2023
He brings it up off just 83 balls 👌👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/DvJjXIS3rw#KERvMAH | #VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/FVgFaKtmmZ
रोहन एस कुनुम्मल का करियर
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में रोहन एस कुनुम्मल का यह पहला 3 अंकों का गोल्डन नंबर है। इससे पहले वह इस टूर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. इसके अलावा अगर केरल के इस ओपनर के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो 25 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक 11 फर्स्ट क्लास, 29 लिस्ट ए और 27 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 972, 1142 और 771 रन बनाए हैं. क्रमश। इसके अलावा आपको बता दें कि इस खिलाड़ी के नाम प्रथम श्रेणी में 4 शतक हैं. उनके नाम लिस्ट ए में 3 और टी20 में 1 शतक है.