अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, 60 की औसत से कूटता है रन, हर दूसरे मैच में जड़ता है शतक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ajit Agarkar ने ढूंढ निकाला रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, हिटमैन की तरह बैटिंग करने में माहिर 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए 2023 काफी खास रहने वाला है. क्योंकि नेतृत्व में इस साल विश्व कप और एशिया कप खेला जाना है. 36 साल के हो चुके भारतीय कप्तान के लिए ये विश्व कप आखिरी हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया रहा है कि विश्व कप के के बाद वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

ऐसे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रिप्लेसमेंट ऐसा खतरनाक रिप्लेसमेंट ढूंढ निकाला है. जोकि मैदान पर हिटमैन की तरह छक्के-चौके लगाने का दमखम रखता है. आइये इस रिपोर्ट में जानते हैं उस धुरंधर खिलाड़ी के बारे में...

Ajit Agarkar ने ढूंढ निकाला इस खिलाड़ी का तोड़

Ajit Agarkar may end career of these eight team india players

चेतन शर्मा के बाद से मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को बनाया गया. उन्होंने इस पद को संभालते ही युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकाने का काम शुरु कर दिया. वेस्टइंडीज दौरे से लेकर एशियन गेम्स के लिए उन्होंने कई ऐसे खिलाड़ियों का सपना पूरा किया जो लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेलने का इंतजार कर रहे थे. जाहे वो यशस्वी जायसवाल हो या फिर बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश शर्मा.

अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप के बाद संन्यास का ऐलान करते हैं तो टीम इंडिया में ओपनिंग का स्थान खाली हो जाएगा. ऐसे में उनकी कौन पारी की शुरुआत कर सकता है? अजीत अगरकर के सामने ये एक बड़ा सवाल है? तो ऐसे में देवधर ट्रॉफी के फाइनल में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले रोहन कुन्नुमल (Rohan Kunnummal) ले सकते हैं.

ये खिलाड़ी रोहित शर्मा का हो सकता है रिप्लेसमेंट

Ajit Agarkar ने ढूंढ निकाला रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, हिटमैन की तरह बैटिंग करने में माहिर  Rohan Kunnummal

पाडुचेरी में 3 अगस्त को देवधर ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और ईस्ट जोन (South Zone vs East Zone) के बीच खेला गया. जिसमें साउथ जोन के सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल (Rohan Kunnummal) ने शानदार बैटिंग कर अपनी को मजबूत शुरुआत दिलाई.

रोहन ने फाइनल मैच में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 107 ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. भविष्य में अगर उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिलता है तो वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिप्लेस कर सकते हैं.

फर्स्ट क्लास में 60 की औसत से ठोकता है रन

रोहन कुन्नुमल (Rohan Kunnummal) ओपनिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का दमखम रखते हैं. रोहन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगभग 60 के शानदार औसत से रन बनाए हैं. उन्होंने र्स्ट क्लास क्रिकेट में 11 मैचों की 18 पारियों में 972 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. जबकि 19 टी20 मैचों में 531 रन बनाए है.

यह भी पढ़े: आर अश्विन ने अचानक छोड़ा टीम इंडिया का साथ, वेस्टइंडीज से वापसी करते ही इस टीम में हुए शामिल

Rohit Sharma Ajit Agarkar Rohan Kunnummal