वेस्टइंडीज का कप्तान बनने के लिए इस भारतीय खिलाड़ी ने की देश से गद्दारी, कैरेबियाई टीम से खेलते हुए ठोके 15 शतक, 2 दोहरे शतक

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohan Kanhai of Indian origin has captained the West Indies team

West Indies cricket: जब भी वेस्टइंडीज क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों की बात होती है तो हमारे दिमाग में तुरंत कुछ नाम आते हैं जैसे गैरी सोबर्स, विवियन रिचर्ड्स, क्लाइव लॉयड, गॉर्डन ग्रीनिज, ब्रायन लारा और क्रिस गेल. वेस्टइंडीज क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना और स्वर्णिम है इसलिए ये नाम बस उदाहरण के लिए बेशक लिए जाते हों लेकिन दो बार वनडे और दो बार टी 20 विश्व कप जीत चुकी इस टीम के लिए दर्जनों बेहतरीन बल्लेबाजों ने खेला है.

टीम में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी भी शामिल रहे हैं जिसमें रामनरेश सरवन और शिव नारायण चंद्रपॉल का नाम प्रमुख है. लेकिन हम इस आर्टिकल में एक ऐसे भारतीय मूल के खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसने उस समय वेस्टइंडीज की कप्तानी की जिस समय इस टीम में विश्व के बेहतरीन खिलाड़ी हुआ करते थे. आईए जानते हैं उस महान खिलाड़ी के बारे में...

गैरी सोबर्स के बाद बने थे कप्तान

Rohan Kanhai

वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने वाले भारतीय मूल के जिस खिलाड़ी की बात हम कर रहे हैं उनका नाम है रोहन कन्हाई (Rohan Kanhai). रोहन कन्हाई का ताल्लुक भारत से रहा है. उनके जन्म के वर्षों पहले उनका परिवार गुयाना जाकर शिफ्ट हो गया था. रोहन कन्हाई का जन्म 26 दिसंबर 1935 को गुयाना में हुआ था.

बचपन से क्रिकेटर बनने का सपना रखने वाले इस खिलाड़ी ने 30 मई 1957 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और उसके बाद से नियमित रुप से टीम के सदस्य बने रहे. 1975 में पहला वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे रोहन कन्हाई वेस्टइंडीज के 15 वें टेस्ट कप्तान बने थे. गैरी सोबर्स के बाद उन्होंने कप्तानी संभाली थी और 1972 से 1974 तक वेस्टइंडीज के कप्तान रहे थे.

रोहन कन्हाई का करियर

Rohan Kanhai

रोहन कन्हाई (Rohan Kanhai) ने 1957 से लेकर 1975 तक वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 79 टेस्ट मैचों में 47.53 की औसत से 6227 रन बनाए. इसमें 15 शतक और 28 अर्धशतक शामिल थे. उनका टेस्ट का टॉप स्कोर 256 रन है जो उन्होंने भारत के खिलाफ कोलकाता में बनाया था. अपने समय के श्रेष्ठ बल्लेबाज रहे कन्हाई ने 7 वनडे भी खेले थे जिसमें 2 अर्धशतक लगाते हुए 164 रन बनाए थे.

सुनील गावस्कर हैं सबसे बड़े फैन

Rohan Kanhai-Sunil Gavaskar

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है. लेकिन सुनील गावस्कर खुद रोहन कन्हाई (Rohan Kanhai) के बहुत बड़े फैन रहे हैं. गावस्कर कन्हाई के कितने बड़े फैन है इस बात का अंदाज तब लगा जब उन्होंने अपने बेटे का नाम रोहन गावस्कर रखा. सुनील गावस्कर ने अपने बेटे का नाम रोहन कन्हाई के नाम पर रखने और उनका फैन होने का जिक्र उन्हें पत्र लिखकर किया था.

ये भी पढ़ें- इस भारतीय खिलाड़ी को मिली देश से गद्दारी की सजा, BCCI ने 24 साल की उम्र में बर्बाद कर दिया करियर

team india indian cricket team West Indies Cricket