BCCI सचिव के पद से हुई जय शाह की छुट्टी, अब उनका ये जिगरी दोस्त करेगा उन्हें रिप्लेस

author-image
CA Hindi Desk
New Update
rohan-jaitley-can-replace-jay-shah-as-bcci-secretary

Jay Shah: बीसीसीआई सचिव (BCCI Secretary) जय शाह (Jay Shah) को आईसीसी (ICC) का चेयरमैन घोषित कर दिया गया है। आईसीसी (ICC) ने खुद इसकी आधिकारिक घोषणा की। 35 वर्षीय जय शाह वर्तमान ICC चेयरमैन (ICC Chairman) ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) की जगह लेंगे और दिसंबर से अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। बता दें कि जय शाह 2019 से बीसीसीआई (BCCI) के सचिव पद पर कार्यरत हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि जय शाह के बाद बीसीसीआई का अगला सचिव कौन होगा?

यह भी पढ़ेंः जायसवाल-रियान पराग रिलीज, संजू-बटलर सहित राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किये ये 5 खिलाड़ी

ICC के सबसे युवा चेयरमैन

  • 27 अगस्त, 2024 को जय शाह (Jay Shah) ICC के नए चेयरमैन के रूप में निर्विरोध रूप से चुने गए। वे ग्रेग बार्कले का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के अगले ही दिन अपना कार्यभार संभाल लेंगे।
  • ऐसे करते ही वह इतिहास के सबसे युवा आईसीसी चेयरमैन बन जाएंगे।
  • आईसीसी के मुताबिक जय शाह एकमात्र उम्मीदवार थे जिन्होंने इस पद के लिए नॉमिनेशन किया था। इस तरह से जय शाह (Jay Shah) को ICC के अन्य सदस्यों का समर्थन मिला और उन्हें निर्विरोध चेयरमैन चुना गया।

ICC Chairman बनने वाले 5वें भारतीय बने Jay Shah

  • जय शाह (Jay Shah) से पहले चार भारतीय चार भारतीय जगमोहन डालमिया (Jagmohan Dalmiya), शरद पवार (Sharad Pawar), एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) और शशांक मनोहर (Shashank Manohar) आईसीसी चेयरमैन पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
  • इसी के साथ इस पद पर काबिज होने वाले जय शाह (Jay Shah) 5वें भारतीय होंगे।

ये दिग्गज बन सकते हैं BCCI के अगले सचिव

  • बीसीसीआई (BCCI) का अगला सचिव कौन होगा, इसकी चर्चाएं तेज हो गई हैं। बीसीसीआई सचिव (BCCI Secretary)पद के लिए सबसे बड़ा नाम दिग्गज नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली (Rohan Jaitley) का सामने आ रहा है।
  • वह अगले सचिव के लिए सबसे प्रबल दावेदारों में से एक हैं। रोहन जेटली (Rohan Jaitley) इस समय जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष हैं और क्रिकेट प्रशासन में सक्रिय भी हैं।

यह भी पढ़ेंः घरेलू क्रिकेट में भी अजीत अगरकर को नहीं बर्दाश्त हो रहा ये खिलाड़ी, 12 दिन के अंदर स्क्वॉड से किया बाहर

bcci icc team india jay shah Rohan Jaitley