टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल का नजर आ रहा है। टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से बस एक जीत दूर है। टीम इंडिया ने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को को डकवर्थ लुईस नियम से 5 रन से मात दी थी। टीम की इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने आईसीसी पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद अब बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने अफरीदी को मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आईसीसी सबके साथ समान व्यवहार करत है।
Roger Binny ने शाहिद अफरीदी को दिया करारा जवाब
बांग्लादेश के खिलाफ भारत को मिली जीत के बाद शाहिद अफरीदी ने बयान दिया था कि आईसीसी चाहता है कि भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाए। इसलिए मैदान गीला होने के बावजूद मैच फिर से शुरू करवाया। इस विवादित आरोप के बाद अब बीसीसीआई ke नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने अफरीदी को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा कि आईसीसी हर टीम के साथ समान व्यवहार करत है। बिन्नी (Roger Binny) ने कहा,
"हर टीम के साथ समान व्यवहार किया जाता है। मुझे नहीं लगता कि आईसीसी हमारा पक्ष लेता है। सभी के साथ एक जैसा व्यवहार होता है। ऐसा कोई तरीका नहीं जिससे आप ऐसा कह सकें। हमें अन्य टीमों से क्या अलग मिलता है? भारत क्रिकेट में एक बड़ा पावरहाउस है लेकिन हम सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाता है।"
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में बारिश बनी विलेन
बीते बुधवार यानी 2 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में बारिश सबसे बड़ी विलेन बनी थी। केएल राहुल और विराट कोहली की तूफ़ानी पारी के दम पर भारतीय टीम ने 185 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। लेकिन बारिश के चलते मुकाबले को कुछ देर तक रोकना पड़ा।
बारिश के थमने के बाद जब मैच दुबारा शुरू किया गया तो बांग्लादेश को डीएलएस मेथड के मुताबिक 16 ओवर में 151 रन का नया टारगेट मिला। जिसको शाकिब अल हसन की टीम हासिल नहीं कर सकी और भारत को 5 रन से जीत हासिल हुई। वहीं इस जीत के बाद अफरीदी ने आईसीसी पर आरोप लगाया कि मैदान के गीले होने के बावजूद बोर्ड ने मुकाबला शुरू कर दिया।