वक्त से पहले रोजर बिन्नी से छिनेगी BCCI की कुर्सी! अपने देश में दुश्मन पड़ोसी पाकिस्तान का गुणगान करना पड़ सकता है भारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
समय से पहले Roger Binny का पत्ता कटना तय! पाकिस्तान के गुणगान करने पर छीनी जा सकती है BCCI की कुर्सी

सौरव गांगुल के बाद कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद रोजर बिन्नी (Roger Binny) को साल 2022 में BCCI के 36वें अध्यक्ष के रुप में चुना गया था. उनके कार्यकाल में पाकिस्तान और भारत के क्रिकेट में रिश्ते अच्छे हो सकते हैं. ऐसा उन्होंने संकेत दिया है. हाल ही में रोजर बिन्नी और बीसीसीआई के वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान का दौरा किया.

दरअसल पाकिस्तान एशिया कप 2023 को होस्ट कर रहा. जिसकी वजह से PCB ने क्रिकेट बोर्ड्स और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के सदस्यों को एक डिनर पार्टी निमत्रण दिया. जहां बिन्नी और शुक्ला ने शिरकत की. वहां से लौटने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष ने पाकिस्तान की जमकर तारीफ की. कहीं उन्हें यह तारीफ करना भारी न पड़ जाए?

Roger Binny पाकिस्तानी की मेहमान नवाजी के हुए मुरीद

Roger Binny Roger Binny

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में हमेशा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहा है. जिसका असर दोनों देशों की क्रिकेट में साफ तौर से देखा जा सकता है. मुंबई अटैक के बाद पाकिस्तान और भारत की टीमों के द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है. भले ICC टूर्नामेंट में दोमों टीमों का आमना सामना हो जाए. एशिया कप 2023 की मेजबानी करने का मौका इस बार पाकिस्तान को मिला है. PCB ने क्रिकेट बोर्ड्स और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के सदस्यों को दावत दी. जिसमें भारत ने बड़ा दिल दिखाते हुए BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) और वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) को पाकिस्तान जाने की अनुमति दी.

वहां से यह दोनों पाकिस्तानी गेस्ट वापस भारत लौट चुके हैं. वहीं रोजर बिन्नी पाकिस्तान की मेहमान नवाजी के कायल हो चुके हैं. उन्होंने भारत की धरती पर कदम रखते ही वहां के गुणगान करने शुरु कर दिए. SKY247 की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में हमारे साथ राजाओं जैसा व्यवाहर किया गया. ''हमारे लिए यह अद्भुत समय था और एक शानदार अनुभव रहा''. उनके इस बयान से अनुमान लगाया जा सकता है कि दोनों में एक बार फिर क्रिकेट देखने को मिल सकती है.

रोजर बिन्नी को पाक की तारीफ करना ना पड़ा जाए भारी?

roger binny

BCCI के सचिव जय शाह भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह के बेटे हैं. जिसकी वजह से शाह पर आरोप लगते रहे हैं कि वह दोनों देशों में क्रिकेट होते हुए देखना नहीं चाहेते हैं. भारत-पाक के मैच एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल पर खेले जा रहे हैं. जिसकी वजह पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी उन पर तानाशाही के आरोप लगा रहे हैं.

लेकिन एक तरफ BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं. जिसकी वजह से उनकी कुर्सी पर खतरा मंडरा सकता है. बता दें कि रोजर बिन्नी मात्र 3 साल तक ही अध्यक्ष पद तक बने रह सकते हैं. क्योंकि वह इस समय 57 साल के 3 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 60 साल के हो जाएंगे. जिसकी वजह से उनका दोबारा BCCI का अध्यक्ष बनना नामुमकिन है.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया में नजरअंदाज हो रहे नितीश राणा ने बल्ले से मचाया कोहराम, 14 गेंदों में 64 रन ठोक सेलेक्टर्स के मुंह पर जड़ा करारा तमाचा

bcci asia cup 2023 Roger Binny