"वो आपको आसानी से हरा सकते हैं", रोजर बिन्नी की टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी, इन 2 टीमों से सावधान रहने की दी सलाह
Published - 31 Oct 2022, 09:54 AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) भारत और पाकिस्तान की टीमों लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने पहले रोमांचक मुकाबले में अपने चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त थी. जिसके बाद फैंस एक बार फिर दोनों टीमों के एक साथ सेमीफाइनल में खेलता हुआ देखना चाहते हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबले में हार मिलने के बाद अब रोजर बिन्नी ने भारत को सभी टीमों से सावधान रहने की सलाह दी है.
Roger Binny ने बताया पाक सेमीफाइनल में पहुंचेगा या नहीं?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/Roger-Binny-1.webp)
BCCI के नए अध्यक्ष छोटी टीमें के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि इस विश्व कप में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. स्कॉटलैंड जैसी टीमों ने इंग्लैंड को हराया था. उसके बाद जिम्बाव्बे नें पाकिस्तान को धूल चटाई थी, वहीं दोनों मैच हारने के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग काफी कम नजर आ रही है, जिस पर BCCI के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने समाचार एजेंसी ANI के साथ बातचीत में कहा,
'' यह अच्छा है कि जूनियर टीमें आगे आ रही हैं। जिम्बाब्वे और आयरलैंड ने इस टी20 वर्ल्ड कप में यह साबित किया है. अब आप छोटी टीमों को हल्के में नहीं ले सकते. वे आपको आसानी से हरा सकते हैं. मुझे लगता है कि पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल होगा. अगर ऐसा होता है तो मेरे लिए यह बड़ी खुशी की बात होगी, लेकिन क्रिकेट एक मजेदार खेल है. आप नहीं जानते, इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है.''
टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका से मिली हार
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो टी20 विश्वकप 2022 में सुपर-12 चरण में 30 अक्टूबर की रात को एक दिलचस्प मुकाबला देखा गया था. एक कम स्कोर वाले मैच ने भी दर्शकों को रोमांच का चरम महसूस करने का मौका दिया, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
जहां सिर्फ सूर्यकुमार यादव की 64 रनों की तूफ़ानी पारी के बूते टीम इंडिया ने 133 रन बनाए, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पारी भी शुरुआती दौर में लड़खड़ा गई. लेकिन फिर एडन मार्करम ने शानदार बलेलबाजी की और अपनी टीम की जीत में यहां भूमिका निभाई. प्रोटियाज टीम ने 5 विकेटों के नुकसान पर ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर जीत अपने नाम की.
Tagged:
bcci T20 World Cup 2022 ind vs pak 2022 Roger Binnyऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर