रोजर बिन्नी ने अध्यक्ष बनते ही जय शाह के पाक ना जाने वाले बयान पर किया पलटवार, बोले- "यह BCCI का फैसला नहीं"
Published - 21 Oct 2022, 05:44 AM

Roger Binny: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने जब से पद संभाला है, तब से उन्होंने हल चल मचा रखी है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई के प्रेजिडेंट के पद से रिप्लेस किया है.
वहीं पिछले कुछ दिनों से भारत-पाकिस्तान के बीच कुछ सही नहीं चल रहा. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने जब से एशिया कप 2023 को लेकर बयान दिया है तब से दोनों देशों के बीच में टेंशन का माहौल है. ऐसे में अब बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने भी इस पूरे मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
पाकिस्तान जाने से जय शाह ने किया मना
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की मेज़बानी पाकिस्तान करने वाला है. जिसके लिए भारत को भी पाकिस्तान का दौरा करना था. लेकिन बीसीसीआई के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने मांग की है कि एशिया कप 2023 किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होना चाहिए.
जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हल चल मच गई. जिसके बाद उन्होंने भी बहुत बड़ी बात कही है. पीसीबी ने कहा है कि अगर अगले साल भारत एशिया कप के लिए पाक का दौरा नहीं करेगी तो शायद पाकिस्तान अगले साल (2023) में होने वाले वनडे विश्वकप में भाग ना ले. ऐसे में अब इस पूरे मामले पर रोजर बिन्नी ने भी बड़ा बयान दिया है.
यह बीसीसीआई का फैसला नहीं है- Roger Binny
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और मौजूदा बीसीसीआई प्रेजिडेंट रोजर बिन्नी ने कहा कि सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि किसी भी देश में जाने के लिए उन्हें सरकार से मंज़ूरी लेनी पड़ती है. बिन्नी ने कहा कि कहां जाने है या कहां नहीं, वह बीसीसीआई का फैसला नहीं है. रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने कहा कि,
"यह बीसीसीआई का फैसला नहीं है। हम यह नहीं कह सकते कि हमारी टीम को कहां जाना, कहां नहीं. चाहे किसी भी देश में जाने के लिए हमें मंजूरी की जरूरत होती है. एक बार जब हमें सरकार से मंजूरी मिल जाती है तो हम उसके साथ जाते हैं."