ब्रेकिग न्यूज: सौरव गांगुली की हमेशा के लिए हुई BCCI की कुर्सी से छुट्टी, यह दिग्गज खिलाड़ी बना क्रिकेट बोर्ड का नया प्रेसिडेंट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Roger Binny appointed as the 36th President of BCCI

पिछले कुछ समय से BCCI के नए अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर काफी गहमा गर्मी जारी थी. लेकिन, बीसीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में यह फैसला लिया गया लिया जा चुका है कि गांगुली की जगह अलगा अध्यक्ष  कौन होगा. बता दें कि भारत के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी (Roger Binny) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं, वह बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष हैं. वहीं अब रोजर सौरव गांगुली की जगह पद संभालते हुए नजर आएंगे.

Roger Binny चुने गए BCCI का नए अध्यक्ष

Roger Binny Roger Binny

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को रोजर बिन्नी (Roger Binny) को रूप में नया अध्यक्ष मिल गया है. इस पद के लिए उनका नाम सबसे ऊपर चल रहा था. जिसके बाद बीसीसीआई ने उनके नाम पर मोहर लगा दी है. गांगुली को 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली थी, हालांकि कोर्ट के नए आदेश के बाद गांगुली अगले तीन साल तक दोबारा अध्यक्ष चुने जा सकते थे. लेकिन, उन्होंने आईसीसी का अध्यक्ष बनने की इच्छा जताई थी मगर इस बात में कितनी सच्चाई वो खुद गांगुली ही बता सकते हैं. मगर एक बात तो तय थी कि अगर गांगुली को बीसीसीआई का समर्थन मिल जाता तो वो अभी अपने कार्यकाल में बने रह सकते थे.

कौन हैं रोजर बिन्नी?

publive-image

रोजर भारत के पहले एंग्लो-इंडियन क्रिकेटर हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि एंग्लो-इंडियन कौन होते हैं? बता दें किसंविधान के अनुच्छेद 366 (2) के तहत एंग्लो इंडियन ऐसे किसी व्यक्ति को माना जाता है जो भारत में रहता हो और जिसका पिता या कोई पुरुष पूर्वज यूरोपियन वंश के हों. उसके बावजूद भी उन्हें रोजर बिन्नी (Roger Binny) को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया है.

बुहत कम ही रोजर बिन्नी के बारे में जानते होंगे कि वो 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के वह अहम सदस्य रहे थे. उस वर्ल्ड कप में उनका योगदान काफी अहम था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए कपिल देव को विश्व कप चैंपियन बनाया था, क्योंकि वो 1983 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. साथ ही उन्होंनेसाल 2000 में भारतीय अंडर-19 टीम के कोच भी रहे थे. तब उनकी देखरेख में मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था.

रोजर बिन्नी का शानदार रहा क्रिकेटिंग करियर

Roger Binny

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी (Roger Binny) को बल्ले और गेंद से कमाल करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने 1983 में में आठ मैचों में कुल 18 विकेट लिए थे. वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. वहीं उनके क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो उन्होंने  1979 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और रोजर बिन्नी का करियर 1979 से लेकर 1987 तक चला. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में पहला टेस्ट खेला था।

बिन्नी को 980 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला.  इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट में 47 विकेट लिए और 72 वनडे मैच खेलकर 77 विकेट चटकाए. इसके अलवा उनके बल्लेबाजी पर नजर डाले तो, उन्होंने टेस्ट में 830 रन और वनडे में 629 रन बनाए हैं.

Sourav Ganguly bcci Roger Binny