इस बीच बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जिम्मेदारी की बात करें तो अभी यह साफ नहीं है कि उनका भारतीय क्रिकेट बोर्ड में क्या भविष्य है. वो साल 2019 से बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर बने हुए हुई. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो उनका नाम क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन पद के लिए प्रस्तावित किया जाएगा. लेकिन अभी इस निर्णय पर एक सप्ताह का इंतजार करना होगा. गांगुली भी इन दिनों मुंबई में हैं और रोजर बिन्नी भी सोमवार को मुमाबी पहुँच चुके है.
ब्रेकिंग न्यूज: BCCI के नए प्रेसीडेंट के नाम का हुआ ऐलान! सौरव गांगुली के बाद इस दिग्गज को मिली पूरी बागडोर
Published - 11 Oct 2022, 05:49 AM | Updated - 24 Jul 2025, 04:59 AM

Table of Contents
Roger Binny: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के रिप्लेसमेंट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इस पद की दावेदारी में 2 बड़े नाम सामने आ रहे थे. पहला नाम बीसीसीआई के सचिव जय शाह का भी नाम शामिल था. लेकिन, अब जो खबर सामने आई है वो चौंकाने वाली है. क्योंकि सौरव गांगुली की जगह अब बीसीसीआई के नए अध्यक्ष पद की बागडोर टीम इंडिया के ही पूर्व क्रिकेटर (Roger Binny) को सौंपी जा सकती है.
सौरव गांगुली की जगह ले सकते हैं विश्व कप विजेता
दरअसल हाल ही में TOI के हवाले से आई एक रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व भारतीय खिलाड़ी और विश्व कप विजेता रोज़र बिन्नी मौजूदा बीसीसीआई चेयरमैन सौरव गांगुली की जगह जल्द नए चेयरमैन की जगह ले सकते हैं. बिन्नी (Roger Binny) अभी के लिए कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के साथ ऑफिस बेयरर के तौर पर जुड़े हुए हैं. बता दें की बीसीसीआई के लिए नए अध्यक्ष चुनने की के लिए जल्द चुनाव की घोषणा होने वाली है. इसके अलावा जय शाह भी सभी अफवाहों को खारिज करते हुए अपने सचिव के पद पर ही बने रहेंगे. इस सी पहले भी रोज़र बिन्नी बीसीसीआई के साथ सेलेक्टर के तौर पर भी जुड़ रहे थे.
18 अक्टूबर से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया
ताजा जानकारी के अनुसार बीसीसीआई इलेक्शन 18 अक्टूबर को मुंबई मे आयोजित किये जायेंगे. चुनाव के लिए नामांकन करने की तारीख 11 और 12 अक्टूबर तय की गयी है. नामांकन में बदलाव की तारीख 13 अक्टूबर और नामाकन वापसी लेने के लिए 14 अक्टूबर तक का समय तय किया गया है. इसके लिए बोर्ड ने अपनी सदस्य सभी स्टेट एसोसिएशन को बोर्ड की ओर से सोमवार रात तक ही मुंबई पहुंचने के लिए बोल दिया गया है. बता दें की बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत 8 पदों के लिए चुनाव होने है और उस से पहले नामांकन दाखिल करना होगा. सूत्रों की माने तो रोजर बिन्नी के अलावा इस बार जय शाह, अरुण सिंह धूमल, राजीव शुकला और रोहन जेटली को इस बार महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिल सकती हैं.
सौरव गांगुली बनेंगे आईसीसी चेयरमैन?
Tagged:
bcci Roger Binny Saurav Gangauly