पाकिस्तान जाते ही बदले BCCI के सुर, जल्द भारत-पाकिस्तान की होगी द्विपक्षीय सीरीज, खुद अध्यक्ष ने दी बड़ी अपडेट

Published - 07 Sep 2023, 08:56 AM

Roger Binny gave on statement whether there will be a bilateral series between India and Pakistan

IND vs PAK: राजनीतिक कारणों और सीमा तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है. दोनों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2013 में खेली गई थी. इसके बाद दोनों के बीच कोई सीरीज नहीं खेली गई है. दोनों की भिड़ंत सिर्फ आईसीसी या एशिया कप टूर्नामेंट में ही होती है. इसी कड़ी में अब बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है.

IND vs PAK के बीच सीरीज को लेकर रोजर बिन्नी ने दिया बयान

Roger Binny

मालूम हो कि एशिया कप 2023 के चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान दौरे पर गए थे. दोनों अधिकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे. इसी कड़ी में दोनों अधिकारी अब अपने देश लौट आए हैं. पिछले 17 साल में यह पहला मौका था जब बीसीसीआई के अधिकारियों ने पाकिस्तान का दौरा किया. बीसीसीआई के दो वरिष्ठ अधिकारियों के पाकिस्तान दौरे के बाद क्रिकेट गलियारों में यह चर्चा होने लगी कि जल्द ही भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)के बीच क्रिकेट सीरीज शुरू हो सकती है.

बीसीसीआई इस पर फैसला नहीं कर सकती- रोजर बिन्नी

RB

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)के बीच द्विपक्षीय सीरीज शुरू होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर बिन्नी ने कहा कि वह इस पर कोई फैसला नहीं ले सकते. उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई इस पर फैसला नहीं कर सकता. यह सरकार का मामला है और उन्हें ही इस पर फैसला लेना होगा. उम्मीद है कि ऐसा होगा क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है और पाकिस्तान की टीम भारत में मैच खेलेगी.'

रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला ने की पाकिस्तान की तारीफ

इसके अलावा स्वदेश लौटने पर रोजर बिन्नी ने पाकिस्तान की मेहमाननवाजी की तारीफ की. उपराष्ट्रपति राजीव शुक्ला भी पाकिस्तान की मेहमाननवाजी से खुश दिखे. स्वदेश लौटने पर बिन्नी ने कहा, 'पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ हमारी बहुत अच्छी बैठक हुई. वहां हमारा अच्छे से ख्याल रखा गया. उन्होंने हमारा बहुत ख्याल रखा. हमारा मुख्य एजेंडा क्रिकेट मैच देखना और उनसे बातचीत करना था. कुल मिलाकर दौरा अद्भुत था.'

वहीं राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मेहमाननवाजी की तारीफ की और कहा कि, 'दोनों देशों के रिश्ते सुधारने में क्रिकेट अहम भूमिका निभा सकता है. हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हमारा अच्छा ख्याल रखा. सुरक्षा बहुत कड़ी थी और सभी व्यवस्थाएँ शानदार थीं.'

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 टीम का ऐलान होते ही इन 3 भारतीयों ने संन्यास लेने का किया फैसला! अब देश के लिए नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

Tagged:

IND vs PAK rajeev shukla Roger Binny bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.