अब पाकिस्तान में होगा एशिया कप 2023! भारत से BCCI के 2 बड़े अधिकारी पहुंचे पाकिस्तान

Published - 04 Sep 2023, 12:37 PM

अब पाकिस्तान में होगा Asia Cup 2023! भारत से BCCI के 2 बड़े अधिकारी पहुंचे पाकिस्तान

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एशिया कप 2023 के लिए सोमवार को पाकिस्तान रवाना हो गए। दोनों अधिकारी पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे। वह मंगलवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान मौजूद रह सकते हैं.

Asia Cup 2023 के लिए BCCI अधिकारी पहुंचे पाकिस्तान

 Roger Binny , Rajeev Shukla, Asia Cup 2023

2008 के बाद यह पहली बार है कि बीसीसीआई का कोई अधिकारी पाकिस्तान का दौरा कर रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से एशिया कप (Asia Cup 2023)के लिए बीसीसीआई अधिकारियों को निमंत्रण भेजा गया था. पीसीबी ने लाहौर में एक आधिकारिक रात्रिभोज का भी आयोजन किया है, जिसमें बीसीसीआई अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों शामिल होंगे।

राजीव शुक्ला ने कहा

raajeev shukla

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान रवाना होने से पहले राजीव शुक्ला ने कहा कि उनका दो दिवसीय दौरा राजनीतिक नहीं बल्कि सिर्फ क्रिकेट के लिए है. उन्होंने कहा, ''यह दो दिवसीय दौरा पूरी तरह से क्रिकेट के बारे में है, राजनीति के बारे में नहीं. इस दौरान एक रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया है, जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की तिकड़ी शामिल है.

रोजर बिन्नी ने कहा

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी 2006 के बाद पहली बार पाकिस्तान दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि वह इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं. बिन्नी ने कहा, "मैं अपने दौरे का इंतजार कर रहा हूं." जब उनसे पूछा गया कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा क्यों नहीं कर रही है और क्या वह भविष्य में दौरा कर सकती है। शुक्ला ने कहा, ''हम सरकार के आदेश के मुताबिक काम करेंगे, सरकार जो भी फैसला लेगी वह हमें स्वीकार होगा.''

क्या एशिया कप 2023 के सभी मैच पाकिस्तान में होंगे?

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वाघा बॉर्डर के रास्ते लाहौर पहुंचेंगे और 7 सितंबर तक पाकिस्तान में रहेंगे. भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार करने के बाद, पीसीबी को एसीसी में एक हाइब्रिड मॉडल पेश करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जहां एशिया कप (Asia Cup 2023)पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है. चार मैचों की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, जबकि बाकी नौ मैच श्रीलंका में खेले जा रहे हैं.

हालांकि, अब श्रीलंका के मौसम को देखते हुए एक बार फिर आयोजन स्थल में कुछ बदलाव की उम्मीद की जा रही है. कोलंबो में भारी बारिश को देखते हुए दांबुला या कैंडी में मैच कराने का फैसला लिया जा सकता है. पीसीबी ने आईसीसी को एशिया कप (Asia Cup 2023) के सभी मैच पाकिस्तान में आयोजित करने का सुझाव भी दिया है. लेकिन भारत के रुख को देखते हुए ये संभव नहीं लगता.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी से रचा इतिहास, तोड़ डाले ये 3 बड़े रिकॉर्ड

Tagged:

asia cup 2023 Roger Binny rajeev shukla
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर