Rogar Binny: भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सफ़र काफी शानदार रहा है. अपने पहले मैच में टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और उसके बाद नीदरलैंड्स के साथ मैच में टीम ने बड़ी जीत हासिल की. दो जीत के साथ टीम ग्रुप में टॉप पर पहुँच गयी है. इन दोनों ही जीतो में एक चीज समान है और वो किंग कोहली का विराट प्रदर्शन है. दोनों मैचों में उन्होंने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलवाई. ऐसे में बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने रोज़र बिन्नी (Rogar Binny) ने विराट कोहली की तारीफ़ करते हुए उनकी पारी को एक सपने जैसा बताया औऱ उनकी जमकर तारीफ भी की है.
मेरे लिए ये सपने जैसा था- Rogar Binny
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत एक समय जल्दी विकेट गिरने की वजह से संकट में फंस गया था. रोहित, राहुल, सूर्यकुमार के जल्द आउट होने के बाद विराट कोहली ने जिस तरह पारी को संभाला वो काबिल-ए-तारीफ था. पाक टीम के जबड़े से जीत छीन लेने वाले कोहली की भी बीसीसीआई अध्यक्ष ने जमकर तारीफ की है. इस बारले में बात करते हुए उन्होंने कहा,
"यह मेरे लिए सपने जैसा था. कोहली ने जिस तरह से बॉल को बाउंड्री के पार पहुँचाया वो अविश्वसनीय था. यह एक शानदार जीत थी. हमने ऐसे ज्यादा मैच नहीं देखे है जब ज्यादातर समय पाकिस्तान भारत पर दबाव बनाती हुई दिखती है लेकिन भारत एक दम अचानक कमबैक करते हुए मैच को अपने नाम कर लेती है."
कोहली को कुछ साबित नहीं करना है
रोज़र बिन्नी (Rogar Binny) ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी की तारीफ के साथ-साथ कोहली से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कोहली को एक शानदार प्लेयर बताते हुए उनके प्रदर्शन को लेकर भी काफी बड़ा बयान दिया है. कोहली के खुद को साबित करने वाले सवाल का जवाब देते हुए बिन्नी (Rogar Binny) ने कहा,
"कोहली को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है. वो एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर है और उनके जैसा प्लेयर दबाव में और भी बेहतरीन प्रदर्शन करता है. जब भी आप कोई मैच हारते हैं तो वो आपको हार नहीं बल्कि इंडिया ने किस तरह से मैच खेला है उसको लेकर खुश होना चहिए."
पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग असंभव है
टूर्नामेंट के शुरुआत में ग्रुप स्टेज में नामीबिया ने श्रीलंका को जबकि आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराकर टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया था. सुपर 12 स्टेज में भी कहानी कुछ ऐसी रही. जबकि आयरलैंड ने एक बार फिर से इंग्लैंड को हराकर 2 पॉइंट्स प्राप्त किये जबकि ज़िम्बाब्वे ने भी पाक टीम को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. इस पर भी रोजर बिन्नी (Rogar Binny) ने साफ़ तौर पर कहा है की छोटी टीमों को भी आप कम नहीं आंक सकते हैं. उन्होंने कहा,
“यह अच्छा है कि जूनियर टीमें आ रही हैं. जिंबाब्वे और आयरलैंड ने इस टी20 वर्ल्ड कप में यह साबित किया है. अब आप छोटी टीमों को हल्के में नहीं ले सकते. वे आपको आसानी से हरा सकते हैं. मुझे लगता है कि अब पाकिस्तान के लिए (सेमीफाइनल) में जगह बनाना मुश्किल होगा."