नहीं रहे आस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्श, 74 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Cricketers: नशे में हमेशा धुत रहते थे ये 3 क्रिकेटर्स, बुरी तरह हुई मौत, मंजर देख कांप गई थी लोगों की रूह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श (Rod Marsh) का निधन हो गया है. रॉड मार्श पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. मार्श को दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दुखद खबर के बाद क्रिकेट जगत में  शौक की लहर छा गई. भारत समेत कई दिग्गजों खिलाड़ियों ने ट्वीट कर भावनी श्रद्धांजलि दी. वहीं रॉड मार्श के चाहने वालों में इस खबर से गहरा सदमा लगा है.

रॉड मार्श का हुआ निधन

रॉड मार्श (Rod Marsh) के निधन के बाद आईसीसी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श (Rod Marsh) ने 74 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर के बाद क्रिकेट जगत में शौक की लहर है. मार्श के चाहने वालों को गहरा झटका लगा है. रॉड मार्श नें विश्वभर में कोच और निदेशक के रूप में अपनी गहरी छाप छोड़ी.

कोच और निदेशक के रूप में चुके हैं सेवाएं

Rod Marsh,

रॉड मार्श (Rod Marsh) ने आस्ट्रलेलिया क्रिकेट के नामी खिलाड़ी थे. जिन्होंने अपने देश के लिए  96 टेस्ट खेले. जिसमें तीन टेस्ट शतक बना कर अपने खाते में जोडे़. रॉड मार्श ने विकेटकीपिंग में अहम योगदान देते हुए 355 बल्लेबाजों पवेलियवन की राह दिखाई. जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने विश्वभर में अपनी गहरी छाप छोड़ी थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में राष्ट्रीय क्रिकेट अकैडमियों का नेतृत्व किया और वह दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की विश्व कोचिंग अकादमी के उद्घाटन प्रमुख थे. 2014 में, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया और दो साल तक इस पद पर रहे और अपना सेवा ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी. रॉड मार्श की क्रिकेट जगत कई यादें जुड़ी हुई. इनके चले जाने के बाद इन लम्हों को भुलाना बेहद मुश्किल है.

दिग्गज खिलाड़ियों ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

austrailia cricket team Rod Marsh