Cricket: क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन अक्सर दर्शकों के जेहन में घर कर जाता है. कभी किसी खिलाड़ी की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिलती है तो कभी किसी खिलाड़ी की गेंदबाजी देखने को मिलती है. कई बार हमें किसी की बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिलती है. लेकिन इन सब से परे हाल ही में एक मैच में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब एक क्रिकेट (Cricket) मैच के दौरान शख्स हवा में उड़ता नजर आया. अब हर किसी के मन में ये सवाल आया होगा कि आखिर इंसान हवा में कैसे उड़ सकता है? लेकिन ये सच है, और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
लाइव Cricket मैच के दौरान हवा में उड़ते दिखे इंसान
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली घरेलू टी20 लीग (बिग बैश लीग) शुरू हो गई है. आपको बता दें कि इस टी20 लीग की शुरुआत 7 दिसंबर को हुई थी. क्रिकेट (Cricket ) की गुणवत्ता के मामले में बिग बैश लीग और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीच ज्यादा अंतर नहीं है. हालांकि, इस बार बिग बैश लीग का उद्घाटन समारोह खास था, जिसने सभी को हैरान और मनोरंजन किया. दरअसल, पारी के बीच में रॉकेट मैन शो किया गया और फैंस इसे देखकर खुश हो गए. साथ ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है.
यहा देखें वीडियो
The rocketman show in the Big Bash League...!!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023
- Cricket Australia continues their innovation! 👌pic.twitter.com/6mHg07VW5x
ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स मैच में हुआ रॉकेटमैन शो
हुआ यूं कि टूर्नामेंट का पहला मैच ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया, जिसे ब्रिस्बेन ने 103 रन से जीत लिया . इस मैच के दौरान इनिंग ब्रेक के समय रॉकेटमैन ने कई सालों बाद टूर्नामेंट में वापसी की. रॉकेटमैन को आखिरी बार 2016/17 सीज़न में हवा में उड़ते और दर्शकों का मनोरंजन करते देखा गया था. इसके बाद ये शो नहीं हुआ. लेकिन बीबीएल 2023-24 में ये शो फिर से हुआ है. ऊपर दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि रॉकेटमैन पूरे मैदान में हवा में घूम रहा है. इस दौरान देखा जा सकता है कि क्रिकेट(Cricket ) मैच के दौरान स्टेडियम में लेजर लाइट शो के बीच फैंस इस अद्भुत नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं.
ब्रिस्बेन ने मेलबर्न को 103 रनों से दी शिकस्त
इसके अलावा अगर बीबीएल 2023-24 में ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच की बात करें तो इस मैच में ब्रिस्बेन के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। ब्रिस्बेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 214 रन बनाए. ब्रिस्बेन के लिए कॉलिन मुनरो ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 61 गेंदों में 99* रन बनाए, जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल थे.
मार्नस लाबुशेन ने भी 30 रन की अहम पारी खेली. जवाबी पारी में मेलबर्न टीम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला. पूरी टीम 15.1 ओवर में महज 111 रन पर ढेर हो गई. ब्रिस्बेन के लिए मिचेल स्वेपसन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3.1 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए.
ये भी पढ़ें : दूध में पड़ी मक्खी की तरह इस खिलाड़ी को निकाला गया टीम इंडिया से बाहर, खुद आकाश चोपड़ा ने भी मानी ये बात