भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. कोहली अपनी खराब फॉर्म के चलते विरोधियों के निशाने पर बने हुए हैं, क्योंकि उन्होंने साल 2019 से कोई शतकीय पारी नहीं खेली है. जिसकी वजह से उन पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. वहीं रॉबिन उथप्पा ने कोहली के विराधियों पर अब हमला बोला है. जिसमें वो कोहली की खराब फॉर्म पर उनका सपोर्ट करते हुए नजर आए.
Robin Uthappa ने कहा कोहली पर सवाल उठाना गलत
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर माहौल काफी गरम बना हुआ है. हाल ही में इस मुद्दे पर जंग छिड़ गई है कि क्या उन्हें क्रिकेट से ब्रेक ले लेना चाहिए? क्योंकि वो इन दिनों अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. वहीं कोहली की फॉर्म को लेकर रॉबिन उथप्पा ने शेयरचैट के ऑडियो चैटरूम पर बातचीत के दौरान कहा,
'हमारे पास उनकी स्थिति या खेल जीतने की उनकी क्षमता पर सवाल उठाने का न तो अधिकार है और न ही कोई आधार है. वह (कोहली) मैच विजेता हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपनी काबिलियत के दमपर 70 शतक लगाए है और वो अपनी क्षमताओं के दम पर 30 से 40 शतक और लगा सकते हैं उन्हें ये बताने की जरूरत नहीं कैसे खेलना है'
'उन्हें खुद हल ढूंढने का मौका दें'
विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. उन्होंने क्रिकेट की हर टीम के खिलाफ धुंआधार रन बनाए हैं. जिसके लिए उन्हें चेज मास्टर भी कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में अब तक 70 शतक लगाए हैं. इससे पता लगता है कि उनमें मैच जिताने का कितना जुनून है. हम उन्हें मुश्किल समय में विराट को अकेला छोड़ देना चाहिए. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने बातचीत के दौरान आगे कहा,
'हम उसे अकेला छोड़ देना चाहिए और उसे खेलने देना चाहिए. वो जानता है उसके लिए सबसे अच्छा क्या है और मुझे पूरा विश्वास है कि जब वो एक बार अपनी समस्या को स्वीकार कर लेगा, तो वो इसे अपने आप हल करने में सक्षम होगा. बस हमे इतना करना कि उस खुद हल करने के लिए जगह दें'.